KDNEWS/सुलतानपुर-शुक्रवार को थाना क्षेत्र कादीपुर के भवानीपुर गांव के पास मिली लावारिस नवजात शिशु,चाइल्ड लाइन द्वारा जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती।
04 सितम्बर को ग्राम भवानीपुर, थाना कादीपुर से प्राप्त एक लावारिस नवजात शिशु (बालक) को चाइल्ड लाइन द्वारा जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती।
सुलतानपुर 05 सितम्बर/जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 04 सितम्बर, 2020 को ग्राम भवानीपुर, थाना कादीपुर से एक लावारिस नवजात शिशु (बालक) प्राप्त हुआ है, जिसे जिला अस्पताल, सुलतानपुर के एन0आई0सी0यू0 में लावारिस नवजात शिशु (बालक) को चाइल्ड लाइन द्वारा भर्ती कराया गया है। लावारिस नवजात शिशु(बालक) का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त बालक की देख-रेख हेतु चाइल्ड लाइन सुलतानपुर के कार्मिक व 03 महिला आरक्षी द्वारा ड्यूटी की जा रही है लावारिस नवजात शिशु (बालक) के स्वस्थ्य होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही ही जायेगी। यदि उक्त बालक का कोई जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक है, तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत करें।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।