KDNEWS/सुलतानपुर-रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में लूटेरा अभियुक्त हुआ घायल,chc पर चल रहा है इलाज
सुलतानपुर-रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में लूटेरा अभियुक्त हुआ घायल
पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर मीडिया को दी जानकारी
सादर अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र-दोस्तपुर अन्तर्गत ग्राम-नारामधईपुर में पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाईकिल पर दो संदग्धि व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गयी जिससे एक अभियुक्त के दाहिने पैर पर गोली लगी और घायल होकर गिर पड़ा पुलिस द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये हिकमत अमली से दूसरे को भी पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर ज्ञात हुआ कि गोली लगने वाला व्यक्ति आर्दश पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय निवासी-हमजाबाद,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर व दूसरा सत्येन्द्र गौतम पुत्र भदई निवासी-गोरा,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर है। जिनके ऊपर लूट व चोरी के कई अपराध दर्ज है जिनमें यह फरार चल रहे थे। घायल अभियुक्त को वास्ते ईलाज CHC दोस्तपुर में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर