KDNEWS/सुलतानपुर-दो सगे भाइयों को बुधवार को चाकू मार किया घायल,एक की हुई मौत, जबकि दूसरे का चल रहा है इलाज

0 433

- Advertisement -

– खबर सुलतानपुर ज़िले से है,जहां चांदा थाना क्षेत्र के फरमापुर गांव में दो सगे भाइयों को बुधवार की शाम ढलते ही चाकू मार दी गई। इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे का जिला अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है।
Vo-सुलतानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र के फरमापुर गांव में देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब क्षेत्र के ही के चाय समोसे की दुकान पर बारी बारी से अमित शुक्ला और अनुज शुक्ला नाम के दो भाईयों को चाकू मार दी गई। दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल भेजा गया। हालात गंभीर देख जिला अस्पताल रवाना किया गया। इस दौरान छोटे भाई 22 वर्षीय अनुज की मौत हो गई जबकि बड़े भाई अमित शुक्ला का गंभीर हालत में अभी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।हालांकि न तो मृतक के परिजन और न ही पुलिस ही अबतक चाकूबाजी की इस घटना का कारण तलाश पाई है। फिलहाल पुलिस तहरीर के इंतजार में है जबकि हमलावर का नाम सामने अा चुका है।

- Advertisement -

[10/09, 00:52] Pro मिडिया Sultanpur: दिनांक-09.09.2020 को थाना क्षेत्र-चांदा अन्तर्गत ग्राम-फरमापुर में बच्चो की टाँफी की दुकान पर अमित कुमार शुक्ला पुत्र सूर्यप्रकाश शुक्ला उम्र-39वर्ष व हरिशचन्द्र खरवार पुत्र राधेश्याम खरवार उम्र-45 वर्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तभी अमित कुमार का छोटा भाई अनूप शुक्ला भी वहाँ पहुँच गया । हरिशचन्द्र खरवार द्वारा चाकू मारकार 01.अनूप शुक्ला उम्र-22 वर्ष 02.अमित कुमार शुक्ला उम्र-39वर्ष पुत्रगण सूर्यप्रकाश शुक्ला को घायल कर दिया जिन्हे वास्ते ईलाज जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ छोटे भाई अनूप शुक्ला उम्र-22 वर्ष को डाक्टर ने जाँचोपरान्त मृत घोषित कर दिया। बड़े भाई की स्थिति सामान्य है।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा मजरुब से,उनकी पत्नी से,उनकी माँ से वार्ता की गयी लेकिन स्वयं मजरूब ने, उनकी पत्नी व माँ ने किसी तरह के विवाद से इन्कार किया। पुलिस की 05 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिये लगायी गयी है। शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
[10/09, 09:03] Pro मीडिया Sultanpur: सादर अवगत कराना है कि दिनांक-09.09.2020 को थाना क्षेत्र-चांदा अन्तर्गत ग्राम-फरमापुर में हुई घटना में पुलिस द्वारा आरोपी को मय आलाकत्ल पकड लिया गया है । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अमित शुक्ला दारु पीकर रोज मेरे घर आकर बैठता था । मेरे द्वारा मना किया जाता था कल जब मैने मना किया तो अमित ने हरिचन्द्र की गर्दन पकड ली । अपने बचाव में उसने चाकू उठाया । पूछताछ में यह भी तथ्य निकलकर आया है कि जो मृतक के घर वालों ने भी बताया है कि वो पडोसी है । 50 मी0 दूर उनका घर है और जब यह झगडा हो रहा था । आरोपी की पत्नी ही मृतक की भाभी और पत्नी को लेकर गई ।

 *सोशल मीडिया सेल*

पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर