KDNEWS/सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 342

- Advertisement -

प्रेस नोट 06.09.2020 जनपद सुलतानपुर*

थाना- कादीपुर

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 350/20 धारा 308/323/504/506/188/269 आईपीसी से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त वाहिद अली पुत्र इसहाक अली निवासी मैंनेपारा तकियवा थाना कादीपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया

थाना-बल्दीराय

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना बल्दीराय से 3 नफर वारंटी अभियुक्त 01. सरवन पुत्र हरीश चंद्र निवासी बिरधौरा 02. रामधनी पुत्र जग्गू निवासी शाहजौरा 03. मोटे वर्मा पुत्र रामसमुझ निवासी अरवल थाना बल्दीराय सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय उप जिलाधिकारी बल्दीराय रवाना किया गया ।

थाना को0देहात

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में टापटेन /शातिर/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0देहात पुलिस द्वारा टॉपटेन, हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बनाम मोहित पुत्र रामचन्दर नि0 सराय अचल थाना को0 देहात सुलतानपुर मय 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 443/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 02, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना बल्दीराय से 02, थाना अखण्डनगर से 02, थाना गोसाईगंज से 02, थाना कुडवार से 07, थाना जयसिंहपुर से 01, थाना कादीपुर से 02, थाना को0देहात से 02 कुल 21 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।