KDNEWS/सुलतानपुर-उनुरखा में जिला पंचायत सदस्य ने किया पौधरोपण

0 199

- Advertisement -

जिला पंचायत सदस्य ने किया पौधरोपण

रिपोर्ट- ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

अखण्ड नगर विकास खण्ड के ब्लॉक परिसर में जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में जिला पंचायत सदस्य शुशील शुक्ला(पिंकू शुक्ला) ने छायेदार और फल दार पौधे का किया पौधरोपण इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचंद्र तिवारी ने कहा कि पौधा रोपण से पर्यावरण सुद्ध और सुरक्षित होता है पौध रोपण से पशु पक्षियों को छाया और सुद्ध हवा मिलती है जिससे उनका जीवन सुखमय रहता है पौध रोपण से पर्यावरण हरा भरा बना रहता है पेड़ पौधे हमारे जीवन में सकारात्मक सोच उतपन्न करते हैं
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन, प्रभारी रवि सिंह, बी टी एम हरिओम सिंह, सचिन सिंह, किसान मित्र सतीश यादव, रत्नेश सिंह, अच्छेलाल वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।