SULTANPUR-ग्राम पंचायतों के पल्स ऑक्सीमीटर व इन्फ्रारेड हेड थर्मोमीटर की फर्म द्वारा हुई खरीद में गड़बड़ झाले पर DM के आदेश पर CDO ने दिये जांच के निर्देश,गांवो में कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर हुई थी ख़रीद
SULTANPUR-ग्राम पंचायतों के पल्स ऑक्सीमीटर व इन्फ्रारेड हेड थर्मोमीटर की फर्म द्वारा हुई खरीद में गड़बड़ झाले पर DM के आदेश पर CDO ने दिये जांच के निर्देश,गांवो में कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर हुई थी ख़रीद
सुलतानपुर
गांवो फैल रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने प्रदेश के सभी जनपदों में पल्स ऑक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मोमीटर खरीदने का ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया जिसका लाभ उठाते हुए एक फार्म ने ग्राम पंचायतों से मिल कर 28सौ के मिले आदेश को दर किनार करते हुए 9950 रुपये का भुगतान के लिए बिल भेज दिया।हम बात कर रहे सुल्तानपुर जनपद की जहाँ विडंबना यह रही कि पहले तो पंचायती राज विभाग अपर मुख्य सचिव पंचायती राज के इस तरह के पत्र से ही अनभिज्ञता जाहिर करता रहा लेकिन मामले के उजागर होने और काफी हिलाहवाली के बाद अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले को संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ ने जनपद के ग्राम पंचायतों से आये 9950 रुपये के बिल के भुगतान पर रोक लगा दी।इस पूरे मामले पर नवागत मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि इसके परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के आदेश के बाद डीपीआरओ को पत्र भेजा गया है और इस मामले पर जांच की जा रही हैं इस प्रकरण में जो भी निकल कर आएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी
इस पूरे मामले पर नवागत मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स क्या कहते है आप भी सुने।
बाईट-