KD NEWS-स्वतंत्रता दिवस पर सुलतानपुर पुलिस के दो अधिकारियों को मिला गोल्ड मेडल व प्रशंसा चिन्ह,जनपद के कई पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार

0 318

- Advertisement -

@सुल्तानपुर,पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
आज दिनांक 15.08.2020 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद के सभी थानो , कार्यालयो एवं विशेष रुप से पुलिस लाइन में स्वतन्त्रता दिवस पर्व मनाया गया । इसके तहत जहां एक ओर झण्डा रोहण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि देश की स्वतन्त्रा, एकता , अखण्ता सर्वोपरी है औऱ जिस तरीके से उ0प्र0 प्रदेश पुलिस अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध लडायी लड रही ठीक उसी तरह से कोरोन जैसी महामारी में भी निरन्तर मित्र पुलिस की संकलपना को सकार कर रही है । इसके साथ ही साथ सुलतानपुर पुलिस के दो अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा गोल्ड मेडल प्रशंसा चिन्ह प्राप्त हुआ है जिसमे शिवहरी मीना पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर को अपराध एवं अपराधियो पर नियत्रण रखने, आमजनता की सुनवाई एवं मित्र पुलिस की संकल्पना को सकार करने और जन सेवक के रुप में उनकी विशिष्ठ पहचान के लिए पुलिस महानिदेश द्वारा गोल्ड प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया है, जो पूरे जनपद की पुलिस- प्रशासन, जनता, मीडिया, जनप्रतिनिधियों के सहयोग भावना से प्राप्त हुआ है । अत: पुलिस अधीक्षक द्वारा उन सबका आभार स्नेह व्यक्त किया गया । विजयमल सिंह यादव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय को भी अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण करने के लिए यह पुरस्कार मिला है । जब कि मुख्य आरक्षी सोमनाथ, वाचक कार्यालय को सराहनीय सेवाओ के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया है, जिनके द्वारा सूचनाओ का अदान प्रदान समय से किया जाता रहा है ।

- Advertisement -

के.डी न्यूज़ की तरफ से सुलतानपुर जनपदवासियों ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश।


इसके अतिरिक्त निम्नलिखि अधिकारियों/कर्मचारियो को उनके बेहतर कार्य, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, जनता में पुलिस की छवि को सुधारने एवं साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी में जनता की सेवा करने लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया, जिसमे विशेष रुप से कोतवाली नगर की टीम के द्वारा पूरे कोविड-19 लाकडउन के दौरान जहां एक ओर जनता की सेवा की गयी वही दुसरी ओर कोरोना फ्रन्ट लाइन पर भी ये लोग दिन रात निरन्तर डियुटी पर डटे रहे । साथ ही साथ जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण करने तथा कोरोना महामारी के दौरान कोरोना फ्रन्ट लाइन पर जनता की सेवा करने के लिए निम्नलिखित अधिकारियों / कर्मचारियों को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया


के.डी न्यूज़ की तरफ से अंसार हॉस्पिटल समेत सुलतानपुर जनपद के ग्राम प्रधानों ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश।


1- शिव राज, अपर पुलिस अधीक्षक 2- सतीश चन्द्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर 3- विजयमल सिंह यादव , श्रेत्राधिकारी बल्दीराय 4- दलवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर 5- सुरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी कादीपुर 6- लालचन्द चौधरी, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ 7- संजय कुमार शर्मा , मुख्य अग्निशमन अधिकारी व 01 फायर आरक्षी 8- आलोक कुमार वर्मा, सहायक रोडियो अधिकारी 9- निरीक्षक देवेन्द्र सिंह व 02 उ0नि0 कोतवाली देहात 10 – उ0नि0 मो0 अरशद थानाध्यक्ष हलियापुर 11 – उ0नि0 अखिलेश सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय 12- उ0नि0 अरविन्द पाण्डेय थानाध्यक्ष कुडवार एवं उ0नि0राणा प्रताप सिंह प्रभारी चौकी बंधुआ कलां 13- निरीक्षक बेचू सिंह यादव , प्रभारी निरीक्षक थाना अखण्डनगर एवं उ0नि0 शैलेन्द्र मणि द्विवेदी प्रभारी चौरी बेलवाई 14- निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दोस्तपुर 15- निरीक्षक महिला मीरा कुशवाहा व 06 महिला आरक्षी महिला थाना 16-निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर एवं थाना कोतवाली नगर के 15 उ0नि0 17- उ0नि0 शिवकुमार थानाध्यक्ष मोतिगरपुर 18- निरीक्षक सविता गोसस्वामी व आरक्षी आशीष दुबे, एलआईयू 19-निरीक्षक भगवती प्रसाद यादव एवं 03 आरक्षी मीडिया सेल 20-उ0नि0 अजय प्रताप यादव,प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम एवं 01 उ0नि0 व 08 आरक्षी 21-म0आ0 प्रतिभा कुशवाहा व कुक जहीर पुलिस कार्यालय 22- उ0नि0राघवेन्द्र प्रताप यादव व 07 आरक्षी एवं 04 अनुचर, पुलिस लाइन 23- उ0नि0 महेन्द्र सरोज व म0आ0 नीलम वर्मा,थाना कूरेभार 24-पीआरवी नियुक्त 07 कर्मचारी 25-आरक्षी फूलचन्द चौरसिया,हमराह पुलिस अधीक्षक 26- उ0नि0 अनूप कुमार व शारदेन्दु दूबे एवं 01 आरक्षी थाना धम्मौर

के.डी न्यूज़ की तरफ से सुलतानपुर जनपद की जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश