KD NEWS/सुलतानपुर-स्वयं सेवी संस्था ने इलाज के लिए मरीज माँ को किया आर्थिक मदद

0 240

- Advertisement -

बीमार माँ की मदद को पहुँचे फरिश्ते

अद्वैत फाउंडेशन ने की महिला के इलाज के लिए आर्थिक मदद

- Advertisement -

स्वयं सेवी संस्था ने इलाज के लिए मरीज माँ को किया आर्थिक मदद

अद्वैत फाउंडेशन एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन आनंद सावरण ने की आर्थिक मदद
(सुल्तानपुर)अद्वैत फाउंडेशन एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने गम्भीर लीवर रोग से जूझ रही महिला के इलाज के लिए 11 हज़ार की आर्थिक मदद की। ट्रस्ट के मैनेजर अनूप मिश्र ने 11 हजार रुपये का चेक व महिला के 13 वर्षीय पुत्र की निःशुल्क पढ़ाई कराने का आशय पत्र महिला के पति राकेश चौरसिया को सौंपा।
अद्वैत फाउंडेशन एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन आनंद सावरण ने सोशल मीडिया पर 13 वर्षीय बालक शुभ चौरसिया द्वारा अपनी माँ के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाते हुए फ़ोटो को संज्ञान में लेते हुए, महिला की चिकित्सकीय उपचार में आर्थिक सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया। आनंद सावरण ने अद्वैत फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जमौली, कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी में पीड़ित महिला के पुत्र शुभ चौरसिया को एक वर्ष की निःशुल्क शिक्षा दिलाने में भी सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।
विदित हो कि अद्वैत फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक एंव आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो की सहायता करता रहा है।