KD NEWS-वाराणसी रेलमार्ग को हाई स्पीड लेबल बन रहे ट्रेक से डेढ़ दर्जन रेलवे फाटक के बंद होने के मामले पर सांसद ने लिया संज्ञान,अण्डर पास बनने तक रेलवे फाटक रहेंगे खुले

0 278

- Advertisement -

@ सुलतानपुर। लखनऊ वाया सुलतानपुर – वाराणसी रेलमार्ग को हाई स्पीड लेबल का ट्रेक बनाया जा रहा है। जिसके कारण से कई रेलवे फाटक को बंद करना जरूरी है। 80 सी लोधेपुर, 96 सी घुपा पाण्डेय का पुरवा एवं 86 सी असरोगा सहित लगभग डेढ़ दर्जन रेलवे फाटक को बंद करने की शिकायत स्थानीय लोगों ने सांसद मेनका संजय गांधी व सांसद संवाद केन्द्र पर की थी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने सहायक मण्डल अभियंता एवं तहसीलदार के साथ बंद हो रहे डेढ़ दर्जन रेलवे फाटक का स्थलीय निरीक्षण किया। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि अण्डर पास बनने तक रेलवे फाटक खुले रहेंगे।

रेलवे फाटक को बंद करने की शिकायत के बाद सांसद मेनका संजय गांधी ने डीआरएम संजय त्रिपाठी से फोन पर वार्ता कर रेलवे फाटक को बंद करने से स्थानीय लोगों को आ रही परेशानी से अवगत कराया और अण्डर पास निर्माण के बाद ही फाटक को बंद करने के लिए कहा। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने भी डीआरएम से बात कर समस्या से अवगत कराया।

- Advertisement -

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने आज रेलवे के सहायक मण्डल अभियंता मंगल यादव एवं स्थानीय तहसीलदार के साथ फाटक संख्या 80 सी लोधेपुर, 88 सी सुरजीपुर, 96 सी घुपा पाण्डेय का पुरवा , 86 असरोगा, 97 सी खरसा , 94 बी मनियारी, 95 बी सराय पूरे विसान,90 सी खनिया पुरवा, 89 सी एवं 90 सी खनिया का पुरवा, 90 एसी चिंता पुरवा, 84सी ब्रहम्जीतपुर , 82 सी एवं 83 सी लोधेपुर , 78 सी का स्थलीय निरीक्षण किया।उपरोक्त सभी रेलवे फाटक पर स्थानीय नागरिको के आवागमन के लिए अण्डर पास बनाया जायेगा।

KD NEWS की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर जनपदवासियों को दी गई बधाई संदेश,देखे रिपोर्ट

सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि 80 सी लोधेपुर फाटक बंद करने के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित थे ।यहा पर तय हुआ कि अण्डर पास बनने तक फाटक खुला रहेगा इसका सर्वे कर लिया गया है। 88 सी सुरजीपुर फाटक को बंद कर रहे थे। इसको अभी खुलवा दिया गया है। इसी गांव में एक और फाटक है। वहा अभी सड़क नही है। प्रधान से बात कर 15 दिन में सड़क निर्माण के लिए कहा गया है। जब सड़क बन जायेगी तब 88 सी फाटक बंद होगा। 89 सी एवं 90 सी पर अण्डर पास का स्ट्रक्चर बन गया है जल्द ही चालू होगा। 78 सी फाटक के 800 मीटर पूरब पलहीपुर मार्ग है उसको जोड़ते हुए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास अण्डर पास बनेगा। रघुवंशी ने जानकारी दी कि इस दौरान स्थानीय विधायक अबरार , संजय त्रिलोकचंदी, जगदम्बा पाण्डेय, इन्द्र तिवारी, श्याम बहादुर पाण्डेय के साथ साथ स्थानीय प्रधान व लेखपाल मौजूद रहे।