KD NEWS-लम्भुआ पुलिस ने वांक्षित चल रहे अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार
@सुलतानपुर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट थाना लम्भुआ का
सुलतानपुर
दिनांक 12/08/2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधियों के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 447/2020 धारा 188/269/323/308/504 भा0द0वि में वांछित अभियुक्त नीरज सिंह चौहान पुत्र रामशिरोमणि नि0 सरायमकरकोला थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को उ0नि0 सुभाष चन्द्र दुबे मय हमराह का0 धीरन्द्र यादव-IIव का0 संजय कुमार की संयुक्त टीम द्वारा उसके घर से ग्राम सरायमकरकोला से सुबह 10.35 बजे गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – 1. नीरज सिंह चौहान पुत्र रामशिरोमणि नि0 सरायमकरकोला थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – अभियुक्त का घर ग्राम सरायमकरकोला
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-उ0नि0 सुभाष चन्द्र दुबे
2.का0 धीरेन्द्र यादव-II
3.का0 संजय कुमार