KD NEWS-तहसीलदार की पत्नी का कोविड-19 वायरस से हुए संक्रमित से जयपुर के निजी अस्पताल में हुआ निधन

0 1,177

- Advertisement -

@जिलाधिकारी सुलतानपुर ने प्रेसनोट जारी कर किया शोक संदेश व्यक्त

       सुल्तानपुर 18 अगस्त/  तहसील सदर में कार्यरत तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, उम्र 42 वर्ष जो कोविड-19 वायरस  से संक्रमित हो गई थी, का निधन जयपुर (राजस्थान) के निजी अस्पताल में दिनांक 17.08.2020  की रात्रि में हो गया है।
       जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने  आज पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शोक संवेदना सभा में श्री श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव का अचानक देहावसान हो जाने पर मृतका की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के इस दुख को धैर्य, साहस एवं सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। 

- Advertisement -


विज्ञापन, KDNEWS

कोविड-19 एक भयंकर जानलेवा महामारी है, जो किसी भी उम्र के किसी भी व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त कर सकती है अतः अपने घरों में सुरक्षित रहें तथा सुरक्षा उपायों का अनुपालन करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।