KD NEWS-टॉप टेन अपराधी मुसम्मी को तमंचा समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार तो वही अबैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,
@ जनपद सुलतानपुर
थाना बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर प्राइमरी पाठशाला इसौली के सामने सड़क पर बनी पुलिया बहदग्राम इसौली मे एक नफर टॉप-10 अपराधी / हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मुसम्मी (1) कदीर पुत्र शब्बीर उम्र निवासी ग्राम इसौली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर के साथ समय 09.40 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 243/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 243/20 3/25 आर्म्स एक्ट बल्दीराय
2 229/19 147/148/149/307 ipc बल्दीराय
3 228/19 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 बल्दीराय
4 116/18 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 बल्दीराय
5 303/17 3(1) UP गैगेस्टर एक्ट बल्दीराय
6 205/17 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 बल्दीराय
7 206/17 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 बल्दीराय
पुलिस टीम
- उ0नि0 विकास थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- कां0 हसीन गाजी कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- कां0 रामनाथ सरोज थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 पंकज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर पारा बाजार पेट्रोल पंप से 20 कदम पर बहदग्राम पारा बाजार थाने से दूरी करीब 06 कि0मी0 दक्षिण क्षेत्र प्रथम के साथ समय 11.10 बजे तीन नफर अभियुक्तगण (1) रामसुमेर पुत्र स्व0 रामदीन निवासी पारा बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर (2) आशाराम पुत्र दुखी निवासी नन्दौली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर (3) रामनाथ पुत्र रामकिशोर निवासी डेहरियावा थाना हलियापुर जिला सुलतानपुर को 15-15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध मु0अ0स0 244/20 ,245/20 व 246/20 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम - उ0नि0 विकास गौतम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
2. का0 हरिप्रसाद विक्रम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
3. का0 विकास कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
थाना-चांदा
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 303/20धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त महेश निसाद पुत्र नन्द लाल नि0 देवाढ थाना चांदा सुलतानपुर को 1 किलो 130 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना-को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 857/2020 धारा- 294 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 मफीस पुत्र उस्मान नि0- चुनहा करौंदिया थाना- को0नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना-हलियापुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत थाना हलियापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 124/2020 धारा- 294 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र हंसराज, नि0- उमरा, थाना- हलियापुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर से 04, थाना कादीपुर से 02, थाना बल्दीराय से 02, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना को0देहात से 01, थाना लम्भुआ से 01, थाना कुडवार से 04 कुल 16 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
विज्ञापन, KDNEWS