KD NEWS-जनपद की पुलिस ने वांक्षित चल रहे अभियुक्तों पर की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 281

- Advertisement -

@सुलतानपुर,पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मो0 फिरोज पुत्र मो0 अन्सार ग्राम भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस व 09 अदद जिन्दा सुतली बम के साथ भरथीपुर मोढ बाबूगंज के पास से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी का विवरण
01 अदद तमंचा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर
09 अदद जिन्दा सूतली बम

- Advertisement -

विवरण अपराधिक इतिहास अभियुक्त फिरोज
अ0 सं0 434/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
अ0 सं0 435/2020 धारा 4/5 विसफोटक अधिनियम
अ0 सं0 285/2020 धारा 392/411 भादवि कूरेभार सुलतानपुर
अ0 सं0 20/2019 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर अधिनियम कुरेभार सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. श हरीराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
  2. प्रवीण मिश्रा प्रभारी चौकी द्वारिकागंज थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
  3. का0 वीरेन्द्र मिश्रा चौकी द्ववारिकागंज थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
    [: प्रेस नोट

सराहनीय कार्य दिनांक 24.08.2020 जनपद सुलतानपुर

थाना कुडवार

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 308/20 धारा 147/148/330/342/353/392/511/435/436/323/504/506/107/188/269 भा0द0वि0 व 7 सीएलएक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1. मो0 वाहिद पुत्र नसीर अहमद निवासी महाराजगंज मजरे शादीपुर थाना कुंडवार जनपद सुल्तानपुर को उ0नि0 शस्त्रजित प्रसाद व हमराही मुख्य आरक्षी मोहम्मद सलीम, आरक्षी इमरान अहमद व प्रदीप चौधरी द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

थाना-कादीपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल निर्देशन मे थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 353/20 धारा 354,323,506 भा0द0वि से सम्बन्धित अभियुक्त जगदीश मौर्य पुत्र राम लौट मौर्य निवासी कुंभी डडीया, थाना कादीपुर, सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-को0नगर से 02, थाना कुडवार से 06, थाना गोसाईगंज से 02, थाना हलियापुर से 01 , थाना बल्दीराय से 03, थाना चांदा से 03, थाना कादीपुर से 06, थाना अखण्डनगर से 08, थाना मोतिगरपुर से 05 कुल 36 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।