KD NEWS-एक किलो के ऊपर नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 303

- Advertisement -

@जनपद सुलतानपुर

थाना कुडवार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 शस्त्राजीत प्रसाद मय हमराह कां0 सुरेन्द्र कुमार भारती व कां0 विवेक कुमार चौधरी द्वारा मु0अ0सं0-421/2020 धारा- 8/20 NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त दिलशाद खान पुत्र स्व0 वासिद निवासी उत्तरपट्टी धरावाँ थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को मंगापुर तिराहे से 100 मीटर कुड़वार रोड़ की तरफ से 1100 ग्राम नाजायज गांजा के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 421/2020 धारा – 8/20 NDPS Act बनाम दिलशाद खान पुत्र स्व0 वासिद निवासी उत्तरपट्टी धरावाँ थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

थाना-कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल निर्देशन में थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-324/20 धारा 308/324/147/148/323/504/506/188/269 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त 1.अशोक कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र उदयभान 2.लवकुश पुत्र श्रीराम निवासीगण मैंनेपारा थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मानी न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर से 02, थाना धम्मौर से 03, थाना को0नगर से 03, थाना गोसाईगंज से 07, थाना बल्दीराय से 05, थाना को0देहात से 02, थाना कुडवार से 14 कुल 36 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


विज्ञापन, KDNEWS