KD NEWS-SFI इनवायरमेंटल इम्पैक्ट एसेसमेंट 2020 वापसी की मांग,कर रही हैं पुरजोर विरोध
एस एफ आई ने की इनवायरमेंटल इम्पैक्ट एसेसमेंट 2020 वापसी की मांग
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया जिला कमेटी सुल्तानपुर ने EIAएनवायरमेंटल इंपैक्ट एसेसमेंट 2020 मसौदे को वापस लिए जाने की मांग करते हुए पर्यावरण मंत्रालय को जनपद सुल्तानपुर से सैकड़ों की संख्या में मेल भेजने का काम किया ।एस एफ आई छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया पर्यावरण प्रभाव आकलन का मसौदा देश के लिए प्राकृतिक सम्पदाओं को लूटने का मसौदा है ।इस मसौदे के तहत सरकार ने जंगल पठार और अन्य प्राकृतिक संपदाओं को पूंजीपतियों के हाथों में देने का मसौदा तैयार किया है। इस मसौदे में सबसे अधिक आपत्तिजनक बात यह है कि पूरे दस्तावेज में आदिवासियों की चिंताओं को कहीं भी नहीं जोड़ा गया है जो पर्यावरण के नियमों को बहुत अधिक कमजोर करता है ।आदिवासी समुदाय जो की सबसे अधिक प्रभावित होने जा रहा है, अधिसूचना में कोई भी हिस्सा उनके हक में नहीं है । एसएफआई EIA 2020 का पुरजोर विरोध करती है और इस मसौदे का पहले व्यापक स्तर पर चर्चा और परामर्श करते हुए तब इसे लागू करने की जरूरत है।