KD NEWS-IAS की परीक्षा में देश मे तीसरा स्थान लाकर प्रतिभा ने जनपद का नाम रोशन किया,DM ने दी शुभकामनाएं

0 393

- Advertisement -

सुलतानपुर-आईएएस की परीक्षा लड़कियों में देश में पहला स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर जनपद की बेटी प्रतिभा वर्मा ने ,

आईएएस की परीक्षा में देश मे तीसरा स्थान लाकर सुल्तानपुर जनपद का नाम रोशन किया है। बघराजपुर निवासी प्रधानाध्यापिका उषा वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में आईएएस की परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम किया रोशन

- Advertisement -

✍️आई0ए0एस0 की परीक्षा में देश में तृतीय एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करने वाली प्रतिभा वर्मा को जिलाधिकारी ने भेजी शुभकामनाएं एवं लोगों से किया बालिका सुरक्षा की अपील।✍️

        सुलतानपुर 04 अगस्त/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने सुलतानपुर शहर के बघराजपुर मुहल्ले की निवासिनी सुश्री प्रतिभा वर्मा को आई0ए0एस0 2019 की परीक्षा में समग्र रूप में देश में तृतीय तथा महिला वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करने के लिये शुभकामनाएं देते हुए उल्लिखित किया है कि *‘‘प्रतिभा हम लोगों को आप पर गर्व है‘‘*। उन्होंने जन मानस से अपील किया है कि *‘‘बालिका बचायें बेहतर संसार बनायें‘‘*।

ज्ञातब्य है कि साधारण परिवार में पैदा हुई प्रतिभा वर्मा पढ़ाई के शुरूआती दिनों से ही एक प्रतिभावान छात्रा रही है। प्रतिभा वर्मा ने हाईस्कूल परीक्षा जनपद के रामराजी इण्टर कालेज, इण्टर मीडिएट परीक्षा के0एन0आई0सी0 से तथा आई0आई0टी0 दिल्ली से करने के पश्चात वोडाफोन में एक वर्ष तक मैनेजर पद पर सेवा की है। तत्पश्चात वर्ष 2018 में आई0आर0एस0 की परीक्षा में 489वां स्थान हासिल कर इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत रही। लेकिन दृढ़ इरादों वाली प्रतिभा वर्मा ने तैयारी जारी रखी और वर्ष 2019 में आई0ए0एस0 परीक्षा में समग्र रूप में तृतीय तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा वर्मा की माँ श्रीमती ऊषा वर्मा सम्प्रति विकास क्षेत्र भदैयॉ के प्राथमिक विद्यालय बभनगवॉ में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। प्रतिभा वर्मा की सफलता से सम्पूर्ण जनपद आहलादित है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।