KD NEWS-DM सी इंदुमती द्वारा पी0सी0वी0 वैक्सीन बच्चों को पिलाकर किया गया शुभारम्भ।

0 194

- Advertisement -

@सुलतानपुर,जिलाधिकारी द्वारा पी0सी0वी0 वैक्सीन बच्चों को पिलाकर किया गया शुभारम्भ।

       सुलतानपुर 13 अगस्त/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा पी0सी0वी0 वैक्सीन को प्राथमिक विद्यालय सराय अचल ब्लाक भदैयॉ, तहसील लम्भुआ में बच्चों को पिलाकर शुभारम्भ आज किया गया। उक्त टीकाकरण डेढ़ माह, 3 माह, 9 माह के बच्चों को निमोनिया के बचाव हेतु लगाया जाता है। 

उक्त पी0सी0वी0 वैक्सीन के शुभारम्भ में मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 ए0एन0 राय, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैयॉ डॉ0 अनुराग पाण्डेय, डब्ल्यूएचओ सीएमओ डॉ वरूण, डीपीएम एनएचएम संतोष कुमार, बीसीसीएम संदीप तिवारी, एएनएम, आशा सहित ऑगनबाड़ी आदि उपस्थित रहीं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -