KD NEWS-CDO अतुल वत्स की अध्यक्षता में “सतत् विकास लक्ष्य विषयक कार्यशाला‘‘ कार्यशाला का हुआ आयोजन
@सुलतानपुर,सतत् विकास लक्ष्य विषयक जनपद स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित।
सुलतानपुर 21 अगस्त/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के दिशा निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जिला ग्राम्य विकास संस्थान दूबेपुर के तत्वाधान में ‘‘सतत् विकास लक्ष्य विषयक कार्यशाला‘‘ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों से प्रतिभाग किये गये अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सतत् विकास लक्ष्य की पूर्ति के लिये पूरे मनोयोग से कार्य करें, जिससे समस्त पैमाने पर जनपद की रैकिंग में सुधार हो सके। कार्यशाला में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार द्वारा समस्त बिन्दुओं पर विस्तृत तरीके से जानकारी दी गयी।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल द्वारा शासन की अपेक्षा को समस्त अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा भी विचार व्यक्त किया गया।
विज्ञापन, KDNEWS
इस कार्यशाला में डीसी एनआरएलएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी, समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी व जिला ग्राम्य विकास संस्थान दूबेपुर के वरिष्ठ प्रशिक्षक राधारमण प्रसाद व संस्थान के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।