KD NEWS-स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के परिसर में हुआ पौधरोपण
@सुलतानपुर,अद्वैत फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में हरित क्रांति की बयार
आम, नीम, जामुन,सागौन तथा फाइकस के रोपे गए पौधे
स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के परिसर में हुआ पौधरोपण
स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन की रही मौजूदगी
(सुल्तानपुर)आज दिनांक 20 अगस्त को अद्वैत फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में जमौली, कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के परिसर में पौधारोपण किया गया। अद्वैत फाउंडेशन एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन आनंद सावरण के साथ तपस्थली सैनिक स्कूल, नारायनपुर, वाराणसी के डायरेक्टर डॉ अतुल तिवारी एवं प्रिंसिपल अनुनय तिवारी तथा रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल,
मिर्जापुर के चेयरमैन डॉ अम्बरीष दुबे एवं मैनेजर श्रवण सिंह ने परिसर में आम, नीम, जामुन, सागौन, फाइकस इत्यादि के कुल 50 पौधे लगाए गए। अद्वैत फाउंडेशन ट्रस्ट विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, आश्रयहीन, जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क वस्त्र एवं कंबल वितरण, निःशुल्क पौशाला, स्वच्छता कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, किसानों को समृद्ध बनाने के लिये कार्यशालाएं इत्यादि सामाजिक कार्य करता रहता है।
पौधारोपण में मुख्य रूप से अद्वैत फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के एचआर मैनेजर अनूप मिश्र, मुख्य लेखाधिकारी विन्द्रेश विश्वकर्मा, फार्मेसी के प्राचार्य नीलकंठ मणि पुजारी, आईटीआई के प्रधानाचार्य रवींद्र तिवारी एवं अन्य शिक्षक तथा कर्मचारी सहभागी रहे।
विदित हो कि अद्वैत फाउंडेशन ने इस साल 1000 पौधों के रोपण करने का संकल्प लिया है, जिनमें अब तक स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित चार उपक्रमों स्पेक्ट्रम हाई अकादेमी, सावरण कोल्ड स्टोर, आईटीआई कॉलेज एवं स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज परिसर में कुल 300 पौधारोपण करवा चुका है।
विज्ञापन, KDNEWS