KD NEWS-व्यापारियों की समस्या को लेकर डीएम से मिले हिमांशु मालवीय
@सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड समिति के सदस्य हिमांशु मालवीय जिलाधिकारी इंदुमती से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।
हिमांशु मालवीय ने डी एम से मुलाकात कर कहा कि व्यापारी वर्ग अब भुखमरी के कगार पर है अतः बाजारों का खुलनाअति आवश्यक है, व्यापारी दैनिक कमाई से अपने व अपने परिवार का आजीविका चलाते हैं और लंबे समय के लॉकडाउन से टूट चुके हैं।मालवीय के मांग पत्र पर
डीएम ने यह आश्वासन दिया कि 1 या 2 दिन में प्रशासनिक तैयारी के साथ बाजारों को खोलने का आदेश जारी कर दिया जाएगा, परंतु प्रत्येक व्यापारी को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ऐसा ना होने पर उस व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।