KD NEWS-पुलिस मुठभेड में गैगस्टर एक्ट में वांछित 25हजारी इनामिया अभियुक्त सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0 226

- Advertisement -

@जनपद सुलतानपुर पुलिस

पुलिस मुठभेड में गैगस्टर एक्ट में वांछित 25000 रुपये का इनामिया अभियुक्त सहित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल नेतृत्व में थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/08/2020 को 25000 /- रुपये का इनामिया अपराधी 1. महबूद उर्फ महबूब उर्फ मोटू पुत्र मासूम उर्फ बेंचू निवासी कस्बा व थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय ग्राम जूडापट्टी के खन्डहर नुमा मकान से मय अभियुक्त 2.महफूज पुत्र मुस्ताक निवासी उपरोक्त 3.आदिल पुत्र अनीश अहमद निवासी बजेठी थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर व 4. परवेज पुत्र मो0 नसीम निवासी जूडापट्टी थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर उपरोक्त के पास से 02 अदद नाजायज तमंचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस आलानकब एवं चाभी का गुच्छा मोमबत्ती व माचिस तथा 02 अदद मोटर साइकिल चोरी की जिस पर कूटरचित नम्बर प्लेट प्राप्त व धोखा देने की नियत से अंकित कर रखे हैं व 06 अदद कूटरचित आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किये गये हैं जिनमें निम्न अभियोग पंजीकृत होकर माननीय न्यायालय रवाना किये जा रहे हैं । विदित हो कि अभियुक्त महबूद उर्फ मोटू उर्फ महबूब उपरोक्त माह मार्च 2020 में दौराने गस्त चौकी क्षेत्र बाबूगंज में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर भी किया था । अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों का विवरण निम्नवत है-


विज्ञापन, KDNEWS

  1. अभियुक्त महबूद उर्फ महबूब उर्फ मोटू पुत्र मासूम उर्फ बेंचू निवासी ग्राम कस्बा व थाना कोहडोर प्रतापगढ़
  2. मु0अ0सं0 – 73/20 धारा- 307/332 भा0द0वि0 व 7 CLA अधि0 में वांछित थाना को0देहात सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0- 397/20 धारा- 401 भा0द0वि0 थाना को0देहात सुलतानपुर
  4. मु0अ0सं0 -398/20 धारा- 3/25 Arms act – 1 अदद तमंचा 315 बोर 2 कारतूस जिन्दा थाना को0देहात सुलतानपुर
  5. मु0अ0सं0- 400/20 धारा- 411/420/467/468/471 भा0द0वि0 – चोरी की मोटर साइकिल कूटरचित नम्बर प्लेट थाना को0देहात सुलतानपुर
  6. मु0अ0सं0 – 401/20 धारा- 420/467/468/471 भा0द0वि0 – कूटरचित आधारकार्ड, थाना को0देहात सुलतानपुर
  7. मु0अ0सं0- 402/20 धारा- 420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना को0देहात सुलतानपुर
  • व अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोहडौर , कन्हई व जनपद अमेठी के थाना पीपरपुर पर कुल 11 अभियोग पूर्व से पंजीकृत है।
  1. अभियुक्त महफूज पुत्र मुस्ताक निवासी कस्बा व थाना कोहड़ौर प्रतापगढ़
  2. मु0अ0सं0- 397/20 धारा- 401 भा0द0वि0 थाना को0देहात
  3. मु0अ0सं0- 399/20 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम 1959 – तमंचा 12 बोर 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर थाना को0देहात
  4. मु0अ0सं0- 400/20 धारा- 411/420/467/468/471 भा0द0वि0 – चोरी की मोटर साइकिल कूट रचित नंम्बर प्लेट थाना को0देहात
  5. मु0अ0सं0- 401/20 धारा- 420/467/468/471 भा0द0वि0 – मोटर साइकिल कूट रचित नंम्बर थाना को0देहात
  6. मु0अ0सं0- 402/20 धारा- 420/467/468/471 भा0द0वि0 – आधार कार्ड थाना को0देहात
  7. अभियुक्त आदिल पुत्र अनीश अहमद निवासी ग्राम बरेठी थाना-को0देहात सुलतानपुर
  8. मु0अ0सं0- 397/20 धारा- 401 भा0दं0वि0 थाना को0देहात
  9. मु0अ0सं0- 400/20 धारा- 411/467/468/471 भा0दं0वि0 – चोरी की मोटरसाइकिल कूटरचित नंबर थाना को0देहात प्लेट
  10. मु0अ0सं0- 401/20 धारा- 420/467/468/471 भा0दं0वि0 – चोरी की मोटरसाइकिल कूटरचित थाना को0देहात नंबर प्लेट
  11. मु0अ0सं0- 402/20 धारा- 420/467/468/471 भा0दं0वि0 – आधार कार्ड की कूटरचित थाना को0देहात सुलतानपुर

4.अभियुक्त परवेज पुत्र मो0 नसीम निवासी ग्राम जूडापट्टी थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0- 397/20 धारा- 401 भा0दं0 वि0 थाना को0देहात
  2. मु0अ0सं0- 400/20 धारा- 411/467/468/471 भा0द0वि0 – चोरी की मोटर साइकिल कूटरचित नंबर प्लेट थाना को0देहात
  3. मु0अ0सं0- 401/20 धारा- 420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना को0देहात

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. देवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 श्री सुनील कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी बाबूगंज थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 श्री रामराज थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर
  4. हे0कां0 शुशील कुमार शुक्ला थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर
  5. का0 पवन कुमार यादव थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर
  6. का0 संदीप शर्मा थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर