KD NEWS-पुलिस ने तीन मोबाईल चोरों को किया गिरफ्तार

0 301

- Advertisement -

@थाना बल्दीराय सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन मे थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.8.2020 को मु0अ0स0 828/20 धारा 457/380/411 व मु0अ0सं0 854/20 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0 858/20 धारा 411/413 भादवि से सम्बन्धित 3 मोबाइल चोरो को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से 09 अदद मोबाइल व 01 अदद लैपटाप मय चार्जर के बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.प्रदीप निषाद पुत्र विजय निषाद निवासी कटावा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर,

  1. केमी उर्फ गुरूप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी धनपतगंज बाजार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर,
  2. सुभाष पुत्र राम नेवल कोरी निवासी भगवानपुर H/O शहरी भगवानपुर थाना कूड़ेभार जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

बरामदगी- 01 अदद लेपटाप मय चार्जर, 09 अदद मोबाइल ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 दिनेश कुमार राय
  2. उ0नि0 हरभजन सिंह
  3. का0 दीपक पटेल,
  4. का0 आमिर सुहेल
  5. का0 शशीकान्त सुमन


विज्ञापन, KDNEWS