KD NEWS-पुलिस अधीक्षक ने जनपद में भ्रमणशील रहकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

0 172

- Advertisement -

@सुलतानपुर,आज दिनांक-11.08.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा त्यौहारो व 15 अगस्त एवं नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जनपद में भ्रमणशील रहकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गोसाईंगज व थाना मोतिगरपुर क्षेत्र तथा थाना कादीपुर में पटेल चौक में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। त्यौहारो के सम्बंध में लोगो को जारगरुक करते हुए बताया गया कि कोविड-19 के बचाव के दृष्टिगत कोई सामुहिक आयोजन न करे । SP द्वारा स्वयं आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी व बैंक/राशन की दुकान आदि जगहो पर लोगो को सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु हिदायत दी । बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले । थाना कादीपुर अन्तर्गत चौकी मुडिला बाजार में भ्रमणशील रहाकर सामाजिक दूरी का जायजा लिया गया इस दौरान जिन व्यक्तियो के पास मास्क ना लगाने पर उन्हे जागरुक करते हुए मास्क वितरित किये गये

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

- Advertisement -