KD NEWS-जिलाधिकारी ने युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता का किया आयोजन, देखे रिपोर्ट

0 169

- Advertisement -

@सुलतानपुर,युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित।

        सुलतानपुर 20 अगस्त/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता एवं निबन्ध के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रविष्टियाँ भेजने की अन्तिम तिथि 09 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गयी है। प्रविष्टियाँ निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गाँधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001 के  पते पर भेजी जायेंगी। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी/कविता/निबन्ध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। 

- Advertisement -


विज्ञापन, KDNEWS

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा जनपद के इच्छुक युवा रचनाकार को कहानी/कविता/निबन्ध 03 प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए-4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द(एक ओर टंकित) होगा। कहानी/कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केंन्द्रित होनी चाहिये। कहानी/कविता/निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं चाहिये। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा रचनाकार अधिक जानकारी के लिये प्रभारी प्रोत्साहन डॉ0 अमिता दूबे के दूरभाष संख्या 9455004793 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कहानी/कविता/निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रूपये 7000/-, द्वितीय पुरस्कार 5000/-, तृतीय पुरस्कार 4000/- एवं सांत्वना पुरस्कार (2) रूपये 2000/- संस्थान द्वारा दिया जायेगा।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।