KD NEWS-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपो

0 187

- Advertisement -

@जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-चाँदा

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा एजाज शाह उर्फ खूटी पुत्र बदरुद्दीन निवासी-गाँधीनगर,थाना-चाँदा, जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-299/20धारा-3/25A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-अखण्डनगर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-304/20 धारा-379/411/323भा0द0वि0 में वांछित दो नफर अभियुक्त 01.सूरज राजभर पुत्र सुखदेव राजभर 02.अजीत राजभर पुत्र सूबेदार राजभर निवासी-गद्दोपुर, थाना- पवई, जनपद-आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

ऐड


[: 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 17,थाना-कोतवाली देहात से 02,थाना-गोशाईंगज से 06,थाना-बल्दीराय से 01,थाना-कूरेभार से 03,थाना-दोस्तपुर से 02,थाना-कुड़वार से 07 कुल 38 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[15/08, 18:58] Pro Sel Sultanpur: “लंभुआ में पुलिस व आबकारी की मिलीभगत से15 अगस्त पर भी बेची जा रही अंग्रेजी शराब” नामक शीर्षक से व्हाट्सअप ग्रुप में खबर प्रसारित की गयी। जिसके सम्बन्ध में अवगत कराना है कि कुछ शराबियों द्वारा दुकान मालिक के घर का दरवाजा शराब लेने के लिये खटखटाया जा रहा था। दुकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस को सूचना देने की जानकारी जैसे ही शराबियों को हुई वहाँ से भाग गये।

शराब बेचे जाने की खबर असत्य व निराधार है। जिसका खण्डन किया जाता है।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर