KD NEWS-कुड़वार पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस संग युवक को किया गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी शुरू
@सुलतानपुर,अवैध तमंचा व कारतूस संग युवक गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी शुरू
सुल्तानपुर-पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक,अवैध तमंचा व कारतूस संग युवक गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश में कुड़वार थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में लॉक डाउन के नियमो का पालन करवाने सहित अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,क्षेत्र में गश्त पर निकली पुलिस टीम को मय मुखबिर संदिग्ध युवक को अवैध तमंचे के साथ देखे जाने की मिली सूचना,सूत्रों की माने तो युवक किसी घटना को अंजाम देने के था फिराक में,लेकिन थानाध्यक्ष की टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में पाई सफलता सूरज यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी भीखी का पुरवा मौजा उत्तरगांव थाना कुड़वार को 1 अवैध 12 बोर तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस के साथ गहरी रावनिया पश्चिम झारखंडी मन्दिर के पास से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,थानाध्यक्ष अपनी सक्रिय गश्ती से पूर्व में भी कई इनामिया बदमाशो को दिखा चुके है जेल का रास्ता,अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार युवक पर पुलिस 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर दी है शुरू,इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक शास्त्राजित प्रसाद,कांस्टेबल दिनेश कुमार,प्रदीप कुमार चौधरी थाना कुड़वार की रही अहम भूमिका।
विज्ञापन, KDNEWS
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
सराहनीय कार्य थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक- 18.08.2020 को उ0नि0 शस्त्राजीत प्रसाद मय हमराह का0 दिनेश कुमार , कां0 प्रदीप कुमार चौधरी द्वारा मु0अ0सं0-416/2020 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी ग्राम भीखी का पुरवा मौजा उत्तरगाँव थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को ग्राम गहरी रवनिया पश्चिम झारखंडी मन्दिर के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 416/2020 धारा – 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सूरज यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी ग्राम भीखी का पुरवा मौजा उत्तरगाँव थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभि0गण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।