KD NEWS-की गई बैरिकेटिंग टेढ़ई,कटका,पीढी,फुलौना ईरुल,जमोली बार्डर,प्रतापगंज बार्डर समेत कई स्थानों पर पुलिस महानिरीक्षक ने स्वयं की चेकिंग

0 67

- Advertisement -

@सुलतानपुर-अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस लखनऊ, पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद-प्रतापगढ़ द्वारा संयुक्त रुप से जनपद-प्रतापगढ़ के बार्डर पर अपराध/अपराधियों व ईनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी के विषय में की गई वार्ता

पुलिस विभाग ने जारी की प्रेस नोट

- Advertisement -

आज दिनांक-04.08.2020 को प्रेम प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, विजय प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस लखनऊ, नोडल अधिकारी-जनपद-सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद-प्रतापगढ़ द्वारा संयुक्त रुप से जनपद-प्रतापगढ़ के बार्डर पर मीटिंग कर अपराध/अपराधियों के विषय में,एक दूसरे के जनपद के ईनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी के विषय में वार्ता की गयी। उच्चाधिकारीगण द्वारा दोनों जनपदों की पुलिस को संयुक्त के रुप अपराध पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्तपश्चात प्रधानमंत्री भारत सरकार का दिनांक-05.08.2020 को जनपद-अयोध्या का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित होने के मद्देनजर जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपद की सीमाओं पर बने बैरिकेटिंग टेढ़ई,कटका,पीढी,फुलौना ईरुल,जमोली बार्डर,प्रतापगंज बार्डर आदि जगहों पर स्वयं चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गयी उनकी व उनके सामान की चेकिंग की गयी। जनपद की सीमाओं पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को एलर्ट पोजिशन में रहकर ड्युटी करने कि लिये आदेशित किया गया।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर