KD NEWS-सर्विलान्स टीम द्वारा जॉच व होम आइसोलेशन निगरानी किये जाने के साथ-साथ मृत्यु आडिट के सम्बन्ध में हुई बैठक, जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0 165

- Advertisement -

@सुल्तानपुर,जनपद में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।

         सुलतानपुर 13 अगस्त/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में  कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड की कान्टैक्ट टै्रसिंग, सर्विलान्स सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिये जायें तथा सुपरवाइजर नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  
        जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड में कान्टैक्ट ट्रैसिंग के लिये 05-05 टीमें लगायी गयी हैं, जो नियमित रूप से कार्य करेंगी तथा रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगी। उन्होंने सर्विलान्स टीम द्वारा जॉच कराये जाने तथा होम आइसोलेशन निगरानी किये जाने के साथ-साथ  मृत्यु आडिट के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन, मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजेशन तथा साफ-सफाई पर नियमित रूप से लोगों को ध्यान दिये जाने हेतु जागरूक करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -