KD NEWS-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी जनपद की रिपोर्ट
@ जनपद सुलतानपुर
थाना चाँदा
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल निर्देशन मे थाना चांदा पुलिस द्वारा अभि0 1. राम लखन निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद उम्र 20 वर्ष नि0 देवाढ़ा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर के पास से एक अदद 12 बोर अवैध तमन्चा व 01 जिन्दा 12 बोर कारतूस वरामद हुआ जिसके सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 305/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः-
- उ0नि0 भोलानाथ मिश्रा
- हे0का0 सुरेन्द्र वर्मा
- पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के कुशल निर्देशन मे थाना चांदा पुलिस द्वारा अभि0 1.गुड्डू निषाद पुत्र राम केवल निषाद नि0 देवाड़ा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर के पास से एक अदद 315 वोर अवैध तमन्चा व 1 जिन्दा 315 वोर कारतूस वरामद हुआ जिसके सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 304/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः-
- उ0नि0 राकेश कुमार सिह
- का0 अतुल कुमार
- का0 राजेश कुमार
थाना-कूरेभार
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 285/20 धारा- 60 आ0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त हितई उर्फ सुकई पुत्र मातादीन, नि0- खुनका बहादुपुर थाना- कूरेभार, जनपद सुलतानपुर के गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 03, थाना को0नगर से 03, थाना कूरेभार से 03, थाना मोतिगरपुर से 05, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना बल्दीराय से 04 कुल 21 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
विज्ञापन, KDNEWS