KD NEWS-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट
@ जनपद-सुलतानपुर पुलिस
थाना-अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-299/2020धारा-147/452/323/504/506/336/326/34/188/269 भा0द0वि0 व 56 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त 01.सोनू सोनी पुत्र मोहन सोनी 02.कृष्णा सोनी पुत्र जिया लाल सोनी 03.मोहन सोनी पुत्र राम अवतार सोनी निवासीगण ग्राम-बेलवाइ माधोपुर, थाना-अखंडनगर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
[: 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर 04,थाना-कुड़वार से 02,थाना-जयसिंहपुर से 02,थाना-गोशाईंगज से 05,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-दोस्तपुर से 01, कुल 18 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[ आज दिनांक-12.08.2020 को “ट्राँसफार्मर चोरी व बरामदगी मे चोरो को बचाना पडा भारी, गवानी पड़ी कुर्सी” नाम शीर्षक से व्हाट्सअप ग्रुप में खबर प्रसारित की गयी जिसके सम्बन्ध में अवगत कराना है कि थाना-करौंदीकला में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार लम्बे समय से बीमार चल रहे है कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये निरीक्षक चन्द्रशेखर को प्रभारी निरीक्षक थाना करौंदीकला नियुक्त किया गया है।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर