KD NEWS-जनपद की पुलिस ने अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 31

- Advertisement -

@जनपद-सुलतानपुर पुलिस की कार्यवाही, जारी किया मीडिया को प्रेस नोट

अखण्डनगर थाना क्षेत्र राहुलनगर बाजार मेआनिल कुमार वर्मा की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।

- Advertisement -

रिपोर्ट- ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

पत्नी ने ही प्रेमी एवं दो अन्य के सहयोग से गला दबाकर की थी हत्या। पत्नी को गिरफ्तार करके पुलिस ने भेजा जेल।

थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 278/20 धारा 302/201/34 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्ता रेखा वर्मा पत्नी स्व0 अनिल वर्मा नि0- ताजुद्दीनपुर थाना- अखण्डनगर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना-बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 207/20 धारा- 147/148/302/452/323/504/506/34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 01. शत्रुघ्न पुत्र हीरालाल 02. राकेश पुत्र हीरालाल 03. पिन्टू उर्फ ज्ञानचन्द्र पुत्र केशनन्द नि0 चकशिवपुर थाना- बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना-गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-394/20 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा पुत्र करम चन्द्र नि0- 160 मिश्राना थाना- कैण्ट जनपद- अयोध्या को प्र0नि0 हरीराम यादव, उ0नि0 प्रवीण मिश्रा, का0 वीरेन्द्र मिश्रा द्वारा 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 392/20 धारा- 147/307/452/323/506/34/188/269 भा0द0वि0 व 03 महामारी अधि0 से सम्बन्धित 01. हसीर अहमद, 02. कदीर अहमद पुत्रगण अली अहमद, 03. सादाब खान, 04, महताब खान, 05 इमरान पुत्र कदीर अहमद, 06. आफताब पुत्र शफीर बाल अपचारी नि0गण- हयातनगर थाना- गोसाईगंज सुलतानपुर व मु0अ0सं0- 393/2020 धारा- 147/307/452/323/504/506/34/188/269 भा0द0वि0 व 03 महामारी अदि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 7. आबिद पुत्र सिराज उर्फ कल्लू, 8. इबरार खा पुत्र स्व0 मकूल खां, 09. इमरान पुत्र इबरार खां नि0गण- हयातनगर थाना- गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना-कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 248/20 धारा- 3/5A/8 गो0वध नि0 अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. पप्पू उर्फ इबरार पुत्र नूर मोहम्मद नि0ग्राम पूरब पट्टी लमुइया थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया ।

थाना-को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-627/20 धारा- 308/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त चॉद अली पुत्र सब्दर अली नि0- गोराबारिक अमहट थाना- को0नगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- गोसाईगंज से 04, थाना करौंदीकला से 04, थाना दोस्तपुर से 02, थाना कादीपुर से 03, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना लम्भुआ से 01, थाना कुडवार से 04, थाना हलियापुर से 03 कुल 26 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया
[ थाना-हलियापुर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हलियापुर पुलिस द्वारा 116/ 20 धारा 60 एक्साइज एक्ट स् सम्बन्धित अभियुक्त राकेश पासी पुत्र राम सुमेर निवासी रामनगरा मजरे देरियावा थाना हलियापुर को 10 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
[: 112 आपात सेवाएं, सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर

दिनांक– 30.07.2020

थाना— कूरेभार
घटनास्थल – गुदारन गलिबहा
कृत कार्यवाही– पीआरबी 2842 अपने निर्धारित रोड पर गश्त कर रही थी तभी m.d.t. पर सूचना मिली कि एक एक्सीडेंट हो गया । जिसमें दो व्यक्ति घायल हैं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है । पीआरबी लगभग 5 मिनट में मौके में पहुंचकर घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार लाकर भर्ती कराया गया, वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया । पीआरवी के समय से पहुंच जाने के कारण उन घायलों की जान बच पाई। कॉलर ने पीआरवी 2842 की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर

कमांडर कांस्टेबल राकेश उपाध्याय।
सब कमांडर-म0का0 प्रियंका यादव व पायलट- होमगार्ड चालक उदय नारायण