KD NEWS-अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस ने की कार्यवाही, देखे जनपद मे पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण

0 304

- Advertisement -

@ कूरेभार पुलिस ने की कार्यवाही ,देखे जनपद की रिपोर्ट

थाना गोसाईगंज

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0 सं0- 431/2020 धारा 294/323/504/506/307 भा0द0वि0 मैं वांछित अभियुक्त हसमत अली पुत्र मुसीबत अली ग्राम वैदहा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक सैयद नसरुद्दीन ब कांस्टेबल अमरजीत व कांस्टेबल योगेंद्र सिंह के द्वारा गिरफ्तार किया गया

मु0अ0सं0- 431/2020 धारा 294/323/504/506/307 भा0द0वि0

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 सैयद नसरुद्दीन थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
2- कां0 अमरजीत थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
3- कां0 योगेंद्र सिंह थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर

थाना कुडवार

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 308 /20 धारा 147 ,148, 330 ,342 ,353, 392 511 ,435, 436 ,323 ,504 ,506 107, 188 ,269 आईपीसी व 7 CL Act मैं वांछित अभियुक्त गुलाम उर्फ इसरार अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी महाराजगंज शादीपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया

मु0अ0सं0– 308 /20 धारा 147 ,148, 330 ,342 ,353, 392 511 ,435, 436 ,323 ,504 ,506 107, 188 ,269 आईपीसी व 7 CL Act

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 शस्त्राजीत प्रसाद थान कुडवार जनपद सुलतानपुर
2- मुख्य आरक्षी मोहम्मद सलीम थान कुडवार जनपद सुलतानपुर
3- आरक्षी इमरान अहमद व प्रदीप चौधरी थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
[: प्रेस नोट

सराहनीय कार्य दिनांक 25.08.2020 जनपद सुलतानपुर

थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा अवैध देशी शऱाब के साथ अभियुक्त ह्रदयराम पुत्र भवानी प्रसाद निवासी बिलौली धर्मदासपुर थाना कूरेभार को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिस सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 290/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-को0नगर से 03, थाना अखण्डनगर से 01, थाना हलियापुर से 02, थाना गोसाईगंज से 01, थाना करौदीकलां से 03, थाना कादीपुर से 09, थाना बल्दीराय से 03, थाना लम्भुआ से 02, थाना करौदीकलां से 03 कुल 27 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।