KD NEWS-अवैध शराब का नेटवर्क हुआ ध्वस्त,नकली शराब माफिया गैंग समेत पुलिस की गिरफ्त में,

0 279

- Advertisement -


@सुल्तानपुर-अवैध शराब का नेटवर्क ध्वस्त,नकली शराब माफिया अपनी गैंग संग चढा पुलिस के हत्थे,जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में चलती थी नकली शराब बनाने की अवैध मिनी फैक्ट्री ,पुलिस सरगर्मी से कर रही थी इस नकली शराब माफिया की तलाश,थानाध्यक्ष धंमौर व स्वाट टीम के हाथ लगी सफलता,


स्वाट टीम व थाना धम्मौर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा 7 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये

- Advertisement -

संक्षिप्त विवरण
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना धम्मौर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त टीम द्वारा 7 नफर अभियक्त 1. संतोष कुमार यादव पुत्र राम प्रकाश नि0 बहलोलपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 2. जवाहरलाल जायसवाल पुत्र शोभनाथ नि0 बनकेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 3. संगम लाल पुत्र बाबूलाल नि0 बंधुआकला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 4. अश्विनी उपाध्याय पुत्र कामरेड नि0 हसनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 5. आफताब जिलानी पुत्र गुलाम जिलानी नि0 मोहल्ला लाला का पुरवा शाहगंज थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर 6. विजय बहादुर पुत्र रामअधारी नि0 खौपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 7. प्रदीप पुत्र गंगाराम नि0 वादी का पुरवा, पिकौरा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर भिन्न भिन्न स्थानों से उनके कब्जों से अवैध नकली देशी शराब पावर हाउस ब्रान्ड (मसालेदार) कुल 62 पेटीयों में 2790 पौवा (क्वार्टर) कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये तथा नकली शराब बनाने की सामग्री व उपकरण – क्यू0आर0 कोड 350, लेबिल 400 , रंग 2 शीशी, खाली पौवा प्लास्टिक 225, ढक्कन 220, अपमिश्रित संदिग्ध एल्कोहल (पीपा में 10 ली0) , हाफ ड्रम प्लास्टिक 1, मग प्लास्टिक 2, कीप 2, पानी का पीपा प्लास्टिक 2 आदि बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । मुल्जिमान 1. संतोष कुमार यादव 2. जवाहर लाल जायसवाल 3. संगम लाल 4. अश्विनी उपाध्याय 5. आफताब जिलानी उपरोक्त द्वारा दौरान गिरफ्तारी बताया गया कि थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दलापुर के पास दिनांक 18/6/2020 को एल्कोहल भरी हुई डी0सी0एम0 / ट्रेलर नं0 HR 83 C – 9907 पलट गयी थी जिसमें लगभग 12 लाख रूपये कीमत का अवैध एल्कोहल भरा हुआ था उक्त डी0सी0एम0 वाहन को चालक नसीब पुत्र दयानन्द नि0 सफी चौरासी गोहाना सोनीपत हरियाणा चला रहा था । उस डी0सी0एम0 वाहन को हम पांचो लोग सहित हमारे अन्य साथी 1. अंगद सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह नि0 प्रतापपुर पीपरपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. रीशु सिंह उर्फ देवांश पुत्र बृजकुमार सिंह नि0 बरवारीपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर 3. राजेश जायसवाल नि0 प्रतापगढ़ मिलकर निकटवर्ती गांव ग्राम पकड़ी ले जा रहे थे । वाहन पलट जाने पर हम सभी लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये थे के बारे में अपना जुर्म स्वीकार किया है ।

बरामदगी– 1-अवैध नकली शराब 62 पेटीयों में 2790 पौवा (क्वार्टर) कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये
2- क्यू0आर0 कोड 350,
3-लेबिल 400 ,
4- रंग 2 शीशी,
5-खाली पौवा प्लास्टिक 225 शीशी
6-ढक्कन 220
7-एल्कोहल (पीपा में 10 ली0) 8-ड्रम 1, मग प्लास्टिक 2, कीप 2, पानी का पीपा प्लास्टिक 2

पुलिस टीम स्वाट टीम
1.-थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह 1. प्रभारी उ0नि0 श्री अजय प्रताप सिंह
2. उ0नि0 रमेश कुमार यादव 2.उ0नि0 परमात्मा सिंह
3. का0 कैसर अब्बास रिजवी 3. का0 पवनेश कुमार यादव
4. का0 धीरज कुमार 4. का0 अनुराग सिंह
5. का0 रोशनलाल 5. का0 दुर्गादत्त दीक्षित
6. का0 सुरेन्द्र यादव 6. का0 सुशील शुक्ला
7. का0 संदीप गौतम 7. का0 हेमन्त यादव
8.म0का0 पूनम कुमारी 8. का0 विकास सिंह
9.का0 चालक महेन्द्र कुमार पटेल 9. का0 तेजभान
10. का0 समरजीत सरोज


विज्ञापन, KDNEWS