सुलतानपुर-स्थगन आदेश के बावजूद भाई ने भाई को घर से निकाला,समान भी फेका बाहर,पीड़ित परिवार अबोध बच्चे के साथ दर दर भटकने को मजबूर, थाना क्षेत्र गोसाईगंज का मामला*
KD NEWS-स्थगन आदेश के बावजूद भाई ने भाई को घर से निकाला,समान भी फेका बाहर,पीड़ित परिवार अबोध बच्चे के साथ दर दर भटकने को मजबूर, थाना क्षेत्र गोसाईगंज का मामला
जिला प्रशाशन से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस कप्तान से लेकर थानेदार से किया फरियाद , न्याय के लिये न्यायालय में भी किया है फरियाद , फिर भी नही मिल रहा न्याय ,
हम बात कर रहे हैं सुलतानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र गांव महिलो आशापुर के राम किशुन कोरी का है , जिनका कहना है कि उनका भाई नरायन कोरी व नन्हे कोरी के लड़के उसके पुश्तेनी मकान से इस बारिश में जबरियन बाहर निकाल दिए , जिस मामले के तहत माननीय न्यायालय ने स्थगन आदेश भी पारित किया है , जिस आदेश की कॉपी लेकर राम किशुन कोरी अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी से लेकर पुलिस कप्तान व सम्बन्धित थाने दार से फरियाद की , लेकिन किसी भी आलाकमान अधिकारी ने राम किशुन कोरी के परिजनों की पीड़ा को नही सुलझा पाये और पीड़ित परिवार अबोध बालक को लेकर दर दर भटकने को मजबूर हो गया है आम जन की समस्याओं को लेकर सरकार ने थाना दिवस , तहसील दिवस , जैसे चौपाल लग रहे थे कि पीड़ित की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके , लेकिन सवाल यह उठता है कि जब जिले के आलाकमान अधिकारी , व सम्बन्धित थानेदार के चौखट पर पीड़ित खुद ब खुद अपने परिजनों के साथ न्याय की फरियाद लगाने के लिये दस्तक देने पहुँच रहा है लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी से लेकर थानेदार न्याय नही दिला पा रहे है , तो ऐसी व्यवस्था के तहत कितनो को न्याय मिलता होगा , जो अपने आप मे ऐसी लचर व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्न बन कर उभर रहा है ।