KDNEWS-“अब टॉप टेन अपराधियों की खैर नहीं”कूरेभार थाने पर SP ने अपराधियों को दी चेतावनी, कुछ छड़ बीता नही कि जनपद के शातिर अपराधी के विरुद्ध हुई NSA की कार्यवाही,

0 286

- Advertisement -

@सुलतानपुर जनपद में बुधवार को पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने कूरेभार थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान थाने का भ्रमण किया गया।थाने के अपराध व अपराधियों के सम्बंध में थाना प्रभारी से चर्चा करते हुए,सभी उपनिरीक्षकों को ब्रीफ किया गया।थाने के टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाई करने के निर्देश जारी किए गए।इस दौरान कप्तान ने कोविड केयर हेल्थ डेस्क का निरीक्षण किया गया।मीडिया के सवाल धनपतगंज क्षेत्र में हुई प्रवासी युवक की हत्या के मामले का जबाब देते हुए बताया कि पुलिस सारे बिदुओं पर जांच कर रही हैं जल्द ही खुलासा किया जाएगा।


KDNEWS-कूरेभार थाने का निरीक्षण करते हुए SP ने टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही का दिया निर्देश,पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रवासी युवक के हत्या का जल्द होगा खुलासा

- Advertisement -

बाईट-शिवहरि मीना पुलिस अधीक्षक

प्रेस नोट
थाना-लम्भुआ दिनांक-15.07.2020
लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न करने वाले शातिर अपराधी के विरुद्ध जनपद-सुलतानपुर पुलिस द्वारा की गयी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980(NSA) की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में थाना लम्भुआ में पंजीकृत मु0अ0सं0-298/2020 धारा-188,269,147,323,326,504,506,452,307,427 भा0द0वि0, 07 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम , मु0अ0सं0-299/20 धारा 188, 269 ,147, 323, 307 ,332, 353,427,504 भा0द0वि 07 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर व मु0अ0सं0-301/020 धारा 188,269,307,भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना लम्भुआ सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत उम्र 21 वर्ष पुत्र गुरुदीन निवासी खुनशेखपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर जो कि वर्तमान समय में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरुद्ध है के सुलतानपुर पुलिस द्वारा विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 के तहत कार्यवाही की गयी।

पुलिस ने जारी किया मीडिया को प्रेसनोट

सादर अवगत कराना है कि दिनांक 01/06/2020 समय प्रातः काल, लगभग 7:00 बजे प्रभारी निरीक्षक वंशराज पाण्डेय थाना लम्भुआ सुलतानपुर को द्वारा दूरभाष/ मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम खुनशेखपुर में दो पक्षों में जमीनी कब्जेदारी को लेकर मारपीट हो रही है । चूकि बीट आरक्षी मो0 सरताज की ड्यूटी रात में शांति व्यवस्था हेतु धोपाप घाट पर लगाई गई थी । नजदीक होने के कारण प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ द्वारा मोबाइल से आरक्षी मो0 सरताज को मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पहुंचने हेतु निर्देशित करते हुए प्रभारी निरीक्षक स्वयं भी शीघ्रता से दल बल के साथ ग्राम खुनशेखपुर पहुंचे तो देखा कि गांव में अफरा-तफरी का माहौल था आरक्षी मो0 सरताज काफी गम्भीर रूप से मरणाशन्न अवस्था मे बेहोशी की हालात मे पड़ा हुआ था जिसके सिर से काफी खून बह रहा था । पुलिस बल जब वहां पहुंच रहा था तो अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत अपने साथियो के साथ आऱक्षी को जान से मारने के लिए घसीट कर ले जा रहा था परन्तु पुलिस का आहट पाने पर उक्त अभियुक्त गण मौके पर छोड़ कर फरार हो गये । उसकी वर्दी अस्त-व्यस्त खून मिट्टी मे सनी हुई थी । आरक्षी मो0 सरताज की मोटरसाइकिल बुरी तरीके से तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी गयी । इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत व उसके साथी सर्वजीत आदि मौके से फरार हो गये थे। इस घटना के सम्बन्ध में वादी सालिकराम पुत्र रामदेव निवासी खुनशेखपुर थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या-298/20धारा 188,269,147,323,326,504,452,307,427 भा0द0वि0 व 07 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम थाना लम्भुआ पर पंजीकृत कराया गया ।
अभियुक्तो के इस दुस्साहसिक कृत्य से आम जनमानस मे भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त हो गया । लोगों ने अपने घरों के दरवाजा डर के कारण बंद कर लिए ,जन सामान्य अत्यंत अस्त-व्यस्त हो गया । इस दुस्साहसिक घटना में लोग डरे सहमे थे ,जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी । तथा लोक व्यवस्था प्रतिकूलत: प्रभावित हुई । इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर बीट आरक्षी मो0 सरताज के द्वारा मु0अ0सं0-299/20 धारा 188, 269, 147, 323, 307,332,353,427,504 भा0द0वि0 व 07 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम पंजीकृत कराया गया ।
मौके पर शांति व्यवस्था बहाल करने हेतु एवं घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी लम्भुआ तथा प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ के नेतृत्व मे एक सशक्त पुलिस टीम गठित की गई ।काफी प्रयासो के उपरान्त गिरफ्तारी न होने की दशा मे पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया ।अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत को दौरान पुलिस मुठभेड़ दिनांक 03/06/2020 को एक अदद देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी के दौरान अपने को पुलिस से बचने के लिए अवैध असलहे से जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जो प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ के कान के बगल से निकल गयी जिससे वे बाल बाल बच गये पुलिस बल द्वारा अपनी विशेषज्ञता के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना लम्भुआ पर दिनांक 03/06/2020 को मु0अ0सं0 -301/020 धारा 188,269,307,भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया तथा उसी दिन मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.रणधीर पुत्र गुरूदीन 2. मोनू पुत्र दुलार 3. मक्खन पुत्र फिरतू 4. मोनू उर्फ धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम कुमार 5. हनुमान पुत्र गोलई 6. रवि उर्फ हरिशंकर पुत्र सर्वजीत 7. धीरज कुमार पुत्र लल्लन निवासी गण ग्राम खुनशेखपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत उपरोक्त द्वारा पुनः इसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाने की प्रबल सम्भावना है। जिससे लोक व्यवस्था के अनुरक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जो निश्चित ही थाना लम्भुआ क्षेत्र में बड़ी मशक्कत कर स्थापित की गई लोकव्यवस्था को अभियुक्त द्वारा पुनः छिन्न-भिन्न करने से आम जनमानस पुनः संकटापन्न हो जाता इसलिये अभियुक्त सुरजीत उर्फ सुजीत उम्र 21 वर्ष पुत्र गुरुदीन थाना लम्भुआ सुलतानपुर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980(NSA) की धारा 3(2) के अंतर्गत निरूद्ध करने हेतु निरोधक कार्यवाही अमल में लाई गयी।