KDNEWS-DM SP ने संयुक्त रूप से नगर का किया भ्रमण,लिया लॉक डाउन का जायजा
@सुलतानपुर✍️जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नगर का भ्रमण कर लिया लॉक डाउन का जायजा और जनता से अनुपालन की अपील की।✍️
सुलतानपुर 11जुलाई/ आज सायं 6:00 बजे जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने संयुक्त रुप से शहर स्थित रोडवेज नगर कोतवाली सब्जी मंडी पंच रास्ता खैराबाद दरियापुर बाध मंडी राहुल चौराहा सिरवाड़ा रोड नॉरमल चौराहा एवं तिकोनिया पार्क का पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की । नगर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी की नजर कोतवाली के समीप बिना मास्क के बैठी हुई एक बुजुर्ग महिला पर गई जिलाधिकारी महोदया उसके पास जाकर उसका हाल चाल लिया तथा स्वास्थ्य जांच हेतु जिलाधिकारी ने मौके पर एंबुलेंस बुलवाकर उस बुजुर्ग महिला को जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा उसके समुचित इलाज एवं अनाथालय में व्यवस्था करने हेतु उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। सांड को बल्लम से मारे जाने की सूचना पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उपचार हेतु निर्देशित किया जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने त्वरित गति से डॉ रामजी लाल गुप्ता के खंडहर नुमा मकान में बैठे हुए घायल सांड का इलाज करवाया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सीओ सिटी सतीश शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
आज दिनांक 11.07.2020 को जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद सुलतानपुर के शहर शाहगंज, बाधमण्डी, डाकखाना चौराहा, तिकोनिया पार्क, बस अड्डा आदि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया । लाउडहेलर के माध्यम से मास्क लगाने, समस्त आमजनमानस से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलने हेतु जागरुक किया गया व लॉकडाउन के सम्बन्ध में सुलतानपुर शहर की जनता को बताया गया । सडक पर अनावश्यक रुप से घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गई । ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सुरक्षित और सतर्क रहते हुए लॉकडाउन का अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया ।
सुलतानपुर पुलिस द्वारा नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत लॉकडाउन के सम्बन्ध में की गई विभिन्न कार्यवाहियां-
- महामारी अधिनियम/188 भा0द0वि0 के तहत पंजीकृत अभियोगो का संख्या- 40
- कुल 368 व्यक्तियो से वसूले गए शमन शुल्क की धनराशि- 61,300रुपये