KDNEWS सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा का परिणाम हुआ घोषित,KNICE में 94.6% रहा परिणाम

0 346

- Advertisement -

@ सुल्तानपुर सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा का परिणाम हुआ घोषित

KNICE में 94.6% रहा परिणाम

- Advertisement -

हफ़जा खातून ने 96.6% अंक पाकर प्राप्त किया प्रथम स्थान

आरजू पांडेय और सुधांशु सिंह ने 94% अंक के साथ रहे दूसरा स्थान किया हासिल

विद्यालय के 25 बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक किये प्राप्त

संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह और प्रबंधिका आशा सिंह सफल छात्र छात्राओं को बधाई के साथ साथ उनके उजज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य संजय विष्ट (प्रधानाचार्य लालडिग्गी) और प्रधानाचार्य डॉ एन डी सिंह(प्रधानाचार्य करौंदिया) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये छात्र छात्राओं को मिष्ठान्न खिलाकर किया उत्साहवर्धन।

इस अवसर पर आर के प्रजापति, श्रीमती कनीज फातिमा, राजेश मिश्रा, सहबा कलीम, दीपक सोनी,अजय सिंह ,संदीप सिंह, मनीष सिंह, रुपेश सिंह, संजय सिंह, आर के तिवारी, ज्योति सिंह, पवन सिंह, शशांक श्रीवास्तव, निशान्त श्रीवास्तव, नीजर मिश्रा, कुवंर बहादुर सिंह समेत छात्र छात्रायें रहे मौजूद

सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.6 %अंक हासिल कर सेंट जेवियर के छात्र सौभाग्य प्रताप सिंह बने जिला टॉपर। 97% अंक के साथ सरस्वती विद्या मंदिर के अनिरुद्ध साहू दूसरे स्थान पर। टाइनी टाट्स के हमदान अशरफ 96.8 प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर। केएनआईसी की अफसा खातून 96.6 के साथ चौथे और गोपाल पब्लिक स्कूल के आमोग्य हर्ष 96.2 के साथ चौथे पायदान पर। डीएम सी इंदुमती और एसपी शिव हरी मीणा ने दी टांप फाइट विद्यार्थियों को शुभकामनाएं।