KDNEWS-विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन को राज्य-स्तरीय पुरस्कारों से किया जाएगा पुरस्कृत,क्या होगी प्रक्रिया, देखे रिपोर्ट

0 297

- Advertisement -

@सुलतानपुर-प्रत्येक वर्ष 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन तथा दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संगठनों, विभागों एवं दिव्यांग खिलाडि़यों को राज्य-स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किये जाने हेतु आवेदन करने के सम्बन्ध में।

सुलतानपुर 08 जुलाई/जिला विद्यालय निरीक्षक एस0के0 तिवारी ने अवगत कराया कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0, 620-इन्दिरा भवन लखनऊ द्वारा, पत्रांक-389 /अ0सं0क0नि0-1062/नियोजन/शासन पत्रा0/वि0सू0/2020-21 दिनांक-18, जून 2020 द्वारा अधोहस्ताक्षरी को निर्देश प्राप्त हुआ है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्तर से प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्याग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन तथा दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संगठनों, विभागों एवं दिव्याग खिलाडि़यों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष-2020-21 के अन्तर्गत दिनांक-10 अगस्त 2020 तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गयी है। उपरोक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि अल्पसंख्यक समुदाय के अन्तर्गत नियमावली-2017 के प्राविधानों अनुरूप पात्र श्रेणी में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन कराये जाने के उद्देश्य से शासन की योजना का जनपद स्तर पर स्थित विद्यालयों/मदरसों में तथा अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों को योजना की यह जानकारी देते हुये कि जनपद स्तर पर सम्बन्धित कार्यालय जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी सुलतानपुर से संपर्क व समन्वय स्थापित कर अल्पसंख्यक समुदाय के इच्छुक आवेदक जिला अल्पसंख्यक काल्यण अधिकारी सुलतानपुर/जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, सुलतानपुर के कार्यालय से निर्धारित प्रारूप का आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक अभिलेखों के साथ पूर्ण कर कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में निर्धारित दिनांक तक जमा कराना सुनिश्चित करे।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।