KDNEWS-विश्व जनयंख्या दिवस पखवाडा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जायेगा।
@सुलतानपुरकोविड-19 के कारण जनपद में बाधित हुई परिवार नियोजन की सेवाएं होंगी बहाल विश्व जनयंख्या दिवस पखवाडा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक मनाया जायेगा।
सुलतानपुर 08 जुलाई/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ० सीबीएन त्रिपाठी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0सी0एच0 एंव परिवार कल्याण नोडल डा0 राम आसरे ने बताया की कोरोना के कारण पूरा स्वास्थ्य विभाग/टीएसएयू भी इसकी रोक थाम और प्रबधन के लिय युद्वस्तर पर जुटा है, जिसके कारण परिवार नियोजन सेवायें सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी, लेकिन अब इन्हे फिर से शुरू किया जा रहा है। प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद महानिदेशक चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवायें महानिदेशक परिवार कल्याण ने सभी जिलाधिकारियों , सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इसके लिय पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये है। पत्र में उन्होने कहा की परिवार नियोजन सेवाओं की एफ0डी0ओ0एस0 के माध्यम से प्रदान की जाने वाली महिला एंव पुरूष नसबंदी को छोडकर अन्य सभी विधियां शोसल डिसटेसिंग को सुनिश्चित करते हुए पहले की भांति सचालित की
जायेगी।डा0 राम आसरे ने बताया की पत्र में कोविड-19 के लक्षण किसी कर्मचारी में पाये जाते हैं तो उस स्वास्थ्य कर्मी की डयूटी नही लगाई जायेगी।
इसके अनुसार उन ब्लाकों और शहरी क्षेत्रों में जिनमें कोविड-19 के केस दर्ज हुए है, मे स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जिनकी डयूटी उन्ही क्षेत्रों में कोविड-19 के अर्तगत उन्ही क्षेत्रों में लगी है के माध्यम से सिर्फ खाने वाली गर्भ निरोधक गोलियों एंव कंडोम का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। सभी सी० एच० सी०, पी0एच0सी0, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, सब सेन्टर, आदि क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं की अन्तराल विधियों का संचालन पहले की भांति किया जायेगा। जो स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 के कन्टेनमेंन्ट क्षेत्र/हाट स्पाट क्षेत्र में रहते है उनकी डयूटी उपरोक्त कार्यो में नही लगाई जायेगी ।
कोविड-19 सभी प्रसव ईकाईयों पर सभी स्थाई विधियां जैसे पीपी आयूसीडी, आयूसीडी, अन्तरा, छाया, कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां पहले के भांति सेवायें प्रदान की जायेगी। उपरोक्त के अलावां शोसल डिसटेसिंग एंव सेनिटाइजेसन का पालन करते हुए आशा एंव एनएम के द्वारा वीएचएनडी/यूएचएनडी के सत्रों में आवश्यकता अनुसार परिवार नियोजन से जुडी सामग्रियों का वितरण किया जायेगा। परिवार नियोजन के कार्यक्रम के संचालन में कोविड-19 की रोकथाम एंव बचाव के लिय निर्गत सामान्य प्रोटोकाल एंव अन्य सुरक्षा उपायों / सावधनियों का भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का कडाई से अनुपालन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सी0बी0 एन0 त्रिपाठी ने बताया की मिशन निदेशक के निर्देशों के अनुसार प्रवासियों के लिय स्थापित क्वरनटीन सेन्टर पर काउसलिंग की व्यवस्था की जाये, साथ ही क्वरनटीन की अवधि पूरी होने जाने के बाद परिवार नियोजन के अस्थाई साधन उपलब्ध कराये जाये। जिले में परिवार नियोजने के साधनों के पर्याप्त उपलब्धता के भी निर्देश दिये है। डी०एस0 ओ0,डा0 राधा बल्लभ,अर्बन नोडल डा0 लाल जी,डा0 आदित्य दूबे डी0पी0एम0 सन्तोष , टी०एसयू0 तब्बसुम परवीन, डब्लू० एच0ओ0 डा० वरून,आई0डी0एस0पी0 डा0 आकर्ष शुक्ला,डी0डी0एम नितिन भारद्वाज, अर्बन से शादाब खान आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित जारी।