KDNEWS-लॉक डाउन की अवहेलना में कूरेभार पुलिस ने की कार्यवाही, देखे जनपद की रिपोर्ट
@जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना- कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल निर्देशन में मु0अ0सं0 231/20 धारा 188/269 भादवि में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अभियुक्त 01.मंजय कुमार पुत्र रामबली 2. नंदलाल पुत्र राधेश्याम समस्त नि0- ग्राम दिवाकर पट्टी थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार किया गया ।
थाना-बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना- बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 166/ 20 धारा 376/504/506/120बी आईपीसी का वांछित अभियुक्त मोनू मिश्रा पुत्र घनश्याम मिश्रा निवासी आछरपुर मजरे एंजर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को टडरसा मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
थाना-कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना- कोतवाली कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 266/20 धारा 354(ख)/504/506 आईपीसी व 7/8 पाक्सो ऐक्ट व 3(1)(W)(2) एससी-एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त प्रियम शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला निवासी धनुपुर थाना दोस्तपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- लम्भुआ से 02, थाना कुडवार से 18, थाना मोतिगरपुर से 03, थाना गोसाईगंज से 15, थाना करौंदीकला से 01, थाना को0नगर से 04, थाना बल्दीराय से 07, थाना जयसिंहपुर से 07 कुल 57 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया