KDNEWS-महानिदेशक द्वारा गॉव में संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
@सुलतानपुर 10 जुलाई/ महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0 श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर के कार्यालय पर पहुँचकर सम्बन्धित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ विकास कार्यों सम्बन्धी समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु किये गये प्रयासों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। महानिदेशक महोदय द्वारा शासन की संवेदनशीलता एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए समस्याओं की जानकारी तथा सुधार हेतु आवश्यक सुझाव आमंत्रित किये गये। महानिदेशक महोदय द्वारा स्वच्छता, जल निकासी, स्वच्छ पेयजल, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, रोजगार, मनरेगा के अन्तर्गत संचालित कार्यों, प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तृत जन संवाद किया गया।
तत्पश्चात महानिदेशक द्वारा गॉव में संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने निगरानी समितियों द्वारा सक्रियतापूर्ण कार्य किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, डीसी मनरेगा विनय कुमार, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर संतोष कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।