KDNEWS-कोतवाली नगर पुलिस ने सैदखानपुर कूरेभार के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, देखे जनपद की कार्यवाही की रिपोर्ट

0 412

- Advertisement -

@जनपद-सुलतानपुर थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 -520/20 धारा 363/366/376डी/506 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त 1- सलमान पुत्र अनवर 2- नसीम पुत्र मो0 मुहरर्म निवासीगण बेला सैदखानपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना हलियापुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपऱाधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हलियापुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को आज दिनांक 22 /7/2020 को मु0 अ0 सं0-112/20 धारा 323/ 504/ 506/ 308 आईपीसी थाना हलियापुर से संबंधित अभियुक्त (1)अवधेश उपाध्याय पुत्र वासुदेव (2)आशीष कुमार उर्फ दीपक पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है

- Advertisement -

थाना धम्मौर
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 165/2020 धारा 498A/302/304B IPC व 3/4 D.P. Act थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त 1. विजय कोरी उर्फ शिवकुमार पुत्र स्व0 रामसुमेर निवासी ग्राम मोहल्ला अंसार नगर बंधुआकलां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त गण 1. विजय कोरी उर्फ शिवकुमार पुत्र स्व0 रामसुमेर निवासी ग्राम मोहल्ला अंसार नगर बंधुआकलां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 24 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. थाना प्रभारी रमेश कुमार यादव
  2. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सोनकर
  3. उ0नि0 अनूप सिंह
  4. का0 कैसर अब्बास रिजवी
  5. का0 नितेश
  6. म0का0 शशि देवी

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- अखण्डनगर से 12, थाना बल्दीराय से 07, थाना कुडवार से 03, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना करौदीकलां से 05, थाना लम्भुआ से 02 कुल 31 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।