KDNEWS-कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में राजकीय बीज गोदाम समेत विकास खण्ड के दर्जनों गांवों में किया गया पौधरोपण

0 614

- Advertisement -

@सुलतानपुर विकास खण्ड अखण्ड नगर में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में राजकीय बीज गोदाम समेत विकास खण्ड के दर्जनों गांवों में वृक्षारोपण किया गया।
जहाँ कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि पौधा रोपण से जहाँ पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा वहीं पौधा रोपण से हमें स्वस्छ और सुरक्षित हवा मिलेगी जिससे अनेकों वीमारियों से बचा जा सकता है। सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन जी ने बताया कि पौधरोपण विकास खण्ड के उनुरखा, महमदपुर, नसदपुर, उमरी, मरुई, पसना, अनिरुद्धपुर, पिपरिपट्टी समेत दर्जनों गाँव में कराया जा रहा है। राजकीय बीज गोदाम प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि विकास खण्ड में छायेदार और फल दार दोनों वृक्ष लगाये जा रहे हैं जिससे छाया और फल दार वृक्ष से ताजे और मीठे फल प्राप्त होंगें। इस मौके पर आत्मा योजना प्रभारी रवि सिंह, सचिन सिंह, प्रेमचंद तिवारी, सतीश यादव, सन्तोष, हरीशचंद्र तिवारी, माताफेर यादव, वीरेंदर प्रसाद तिवारी, सूरज तिवारी समेत कई किसान मौजूद रहे।

- Advertisement -