KDNEWS-एल0 वेंकटेश्वर लू ने प्रशासनिक प्रयासों का नगर सुलतानपुर स्थित लाला का पुरवा में देखी जमीनी हकीकत, लिया जायजा
@सुलतानपुर 11 जुलाई/ महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0 श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने नगर सुलतानपुर स्थित वार्ड नं0-11 लाला का पुरवा का निरीक्षण कर कोविड-19/संचारी रोगों के रोकथाम, जल निकासी व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में प्रशासनिक प्रयासों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित वार्ड सभासद के प्रतिनिधि मो0 हाफिज से संचारी रोगों से बचाव हेतु लोगों द्वारा अपनाये जा रहे उपायों की जानकारी चाही। महानिदेशक महोदय वार्ड में निर्मित करायी गयी नालियों की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे, जिसमें तत्काल हुई वर्षा का पानी प्रवाहित होता हुआ पाया गया। उन्होंने क्षतिग्रस्त इंटरलाकिंग मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये तथा अवगत कराया कि जल जमाव होने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों का संक्रमण होता है अतः किसी भी स्थिति में जल जमाव न होने दें।
महानिदेशक ने मौके पर उपस्थित मुहल्लेवासियों को अवगत कराया कि दूषित जल पीने से हेपेटाइटिस-ए, पोलियो, टाईफाइड, आन्त्रशोथ, कालरा जैसी बीमारियाँ फैलती हैं। अतः शौंचालयों के गढ्ढ़ों का उचित प्रबन्धन करें तथा टि््वन पिट सिस्टम बढ़ावा दें। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि इस मुहल्ले में निगरानी समितियों द्वारा कोविड-19 का डोर-टू-डोर सर्वे पूर्ण किया जा चुका है साथ ही नागरिकों की जागरूकता हेतु जगह-जगह स्टीकर भी लगाये गये हैं। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक किये गये प्रयासों से महानिदेशक संतुष्ट दिखे और आगे भी अनुपालन हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी राज कमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, तहसीलदार सदर पीयूष, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन साधना सिंह सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।