KDNEWS-उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने समस्त किसान भाईयों को दी जानकारी,

0 563

- Advertisement -

@सुलतानपुर 20 जुलाई/ उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि शासन द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत कृषि यंत्रों क्रय पर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति, लघु एवं सीमान्त कृषक एवं महिला कृषकों को  50 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 40 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य किया गया है। मानव चालित कृषि यंत्र जैसे विकल्प साइथ, ड्रम सीडर, स्प्रेयर, इकोफ्रेन्डली लाइट टै्रप, पशु चालित कृषि यंत्र तथा शक्ति चालित कृषि यंत्र जैसे लेजर लैण्ड लेबलर, हैरो, कल्टीवेटर, मल्टीक्राप थ्रेशर, पावर चैप कटर, स्ट्रापरीपर, ब्रश कटर, रोटावेटर, पावर टीलर, चीजल, प्लाउ, पोश्ट फोल्डडीगर, रिजर, पावर स्प्रेयर,  रेज्ड वेड प्लान्टर, कम्बाइन कार्वेस्टर एवं राइस ट्रान्स प्लान्टर तथा कस्टम हायरिंग केन्द्र की स्थापना पर अनुदान देय है। इच्छुक कृषक विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर ऑनलाइन पंजीकरण के उपरान्त पोटर पर दिये गये लिंक यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले पर क्लिक कर टोकन जानरेट कर शासन द्वारा अनुदानित अपने इच्छुक कृषि यंत्र पर डी0बी0टी0 के माध्यम से अनुदान का लाभ प्राप्त  कर सकते हैं भारत सरकरा के केन्द्रीय फार्म मशीनरी एवं परीक्षण संस्थानों अथवा भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा नामित संस्थाओं द्वारा परीक्षण पास  किये गये अथवा बी0आई0एस0 या आई0एस0आई0 गुणवत्ता मार्क प्राप्त कृषि यंत्रों पर ही अनुदान देय होगा। अधिक जानकारी के लिये कृषि विभाग के बीच गोदामों एवं तहसील स्तरीय उप सम्भागीय कार्यालय में सम्पर्क स्थापित करें।
     उन्होंने बताया कि पी0एम0 कुसुम योजना- ‘‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ‘‘ सिद्धान्त पर कृषकों के यहां 5 हार्ष पावर सोलर पम्प की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिस  हेतु कृषक के पास 6 इंच की बोरिंग का होना अनिवार्य है इच्छुक कृषक द्वारा लक्ष्य की समाप्ति तक ऑनलाइन/विकास खण्ड/कृषि भवन में आवेदन कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि 05 एच0पी0/ए0सी0 सबमर्सिबल सोलर पम्प की क्षमता है। जनपद में लक्ष्य 35 के सापेक्ष 14 की पूर्ती करायी जा चुकी है, जिसमें मूल्य प्रति इकाई रूपये 236912 व्यय किया जा चुका है। कुल अनुदान 142148 व कृषक अंश 94765 है। उपरोक्तानुसार किसान भाईयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक किसाना भाई इस योजना का लाभ उठायें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।