KDNEWS-अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 05 कि0ग्रा0 अतिरिक्त खाद्यान्न प्रत्येक माह की 20 से 30 तारीख के मध्य किया जायेगा वितरित-जिलाधिकारी

0 352

- Advertisement -

✍️प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत मिलेगा प्रति माह 05 कि0ग्रा0 निःशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न।✍️

       सुलतानपुर 15 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत जनपद सुलतानपुर में दिनांक 22.05.2020 तक अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के तहत फीड राशन कार्डों की संख्या व यूनिट के अनुसार 05 कि0ग्रा0 अतिरिक्त खाद्यान्न ( 03 कि0ग्रा0 गेंहूँ तथा 02 कि0ग्रा0 चावल) प्रति माह प्रति यूनिट के दर से माह जुलाई से नवम्बर, 2020 तक निःशुल्क प्रत्येक माह की 20 से 30  तारीख के मध्य वितरित किया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार अतिरिक्त आवंटित निःशुल्क गेंहूँ और चावल का उठान एवं वितरण सुनिश्चित किया जाय। किसी भी दशा में खाद्यान्न का डायवर्जन या कालाबाजारी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वितरण के समय लगातार अपने परिक्षेत्र में उपस्थित रहकर खाद्यान्न के वितरण पर कड़ी निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर उचित दर विक्रेता के प्रति जिला पूर्ति अधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा यथोचित कार्यवाही की जाय। कृत कार्यवाही से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जाय।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -