KDNEWS-पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही

0 238

- Advertisement -

@थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
आज दिनांक 19/07/2020 को थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 21/2020 धारा 376डी भा0द0वि में काफी दिनों से वांछित चल रहे अभियुक्तगण क्रमशः- 1. संदीप 2. टिन्कू 3. विनोद पुत्रगण रामचन्दर 4. रामअकबाल पुत्र रामबहोर नि0गण शिवगढ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर चौकिया बैंक के पास से प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ महोदय मय फोर्स के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 1.संदीप पुत्र रामचन्दर नि0 शिवगढ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

  1. टिन्कू पुत्र रामचन्दर नि0 शिवगढ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
    3.विनोद पुत्र रामचन्दर नि0 शिवगढ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
    4.रामअकबाल पुत्र रामबहोर नि0 शिवगढ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
    गिरफ्तारी का स्थान – चौकिया बैंक के पास
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    1.प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ श्री बंशराज पाण्डेय
  2. उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर
  3. हेडका0 नीरज यादव
    4.का0 आमोद मिश्रा
    5.का0 अंगद भारद्वाज
    6.म0का0 रिचा मिश्रा
    [

- Advertisement -

थाना-कोतवाली नगर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-520/20 धारा-363/366/376/506भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त आजाद पुत्र रामजान निवासी-सिंगरामऊ,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
[: 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 03,थाना-लम्भुआ से 06,थाना-गोशाईंगज से 04,थाना-अखण्डनगर से 07,थाना-करौंदीकला से 04,थाना-बल्दीराय से 05 कुल 29 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।