KDNEWS-टाप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल,देखे पूरी रिपोर्ट

0 207

- Advertisement -

पुलिस मुठभेड़ में जनपद सुलतानपुर का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर गोकंश /पशुतस्कर अपराधी घायल

सुल्तानपुर -पुलिस टीम व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने पैर में गोली मार बदमाश को किया लहूलुहान,जिला चिकित्सालय में चल रहा घायल बदमाश का इलाज,कुड़वार थाना क्षेत्र के हसनपुर रेलवे क्रासिंग समीप सुबह भोर में मुठभेड़ की सूचना।

- Advertisement -

पुलिस ने जारी किया प्रेसनोट

सादर अवगत कराना है कि रात्रि अभियान के दौरान पूरे जनपद में चेकिंग की जा रही थी कि थाना कुडवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई टापटेन, हिस्ट्रीशीटर, थाने का एच एस नं0 144ए अभियुक्त मकसूद पुत्र निजामुद्दीन निवासी मनियारपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर अपने साथी के साथ पशुतस्करी /गोकंशी की रैकी ( निगरानी) करने के लिए निकला है । इस सूचना पर कुडवार पुलिस टीम द्वारा हसनपुर गुमटी से महराजगंज रोड पर इसे रोकने का प्रयास किया गया तो इसने रुकने की बजाय पुलिस पर फायर कर दिया । बदले में पुलिस ने फायर कर दिया जिससे एक अपराधी को गोली पैर में लगी दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । अभियुक्त का नाम पता पूछने पर मकसूद पुत्र निजामुद्दीन निवासी मनियार पुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर बताया । अभियुक्त की जनपद पुलिस द्वारा लम्बे समय से तलाश की जा रही थी दिन में भी सूचना मिली थी अपराधी अपराध कारित करने निकला है । पुलिस को चमका देकर निकल गया था । अभियुक्त मकसूद 2006 से गोकंशी /पशुतस्करी में संलिप्त है । इसका लम्बा अपराधिक इतिहास है जो निम्नवत है ।

बारामदगी –01. 01 अदद मोटरसाइकिल सी0डी0 डिलक्स बिना न0 की
02. 01 अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 01 अदद खोखा कारतूस

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
एच0एच0 न0-144ए मकसूद पुत्र निजामुद्दीन
1- मु0अ0सं0-1137/06 धारा- 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
2- मु0अ0सं0-57/07 धारा- 110जी0 सीआरपीसी थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
3- मु0अ0सं0-433/12 धारा- 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
4- मु0अ0सं0-435/12 धारा-399/402/307 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
5- मु0अ0सं0-436/12 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
6- मु0अ0सं0-461/14 धारा-3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
7- मु0अ0सं0-185/15 धारा- 3/4गुण्डा एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
8- मु0अ0सं0-193/15 धारा-2/3 यू0पी0 गैंगे0एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
9- मु0अ0सं0-126/15 धारा-379/307 भा0द0वि0 व 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशुक्रूरता थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
10- मु0अ0सं0-78/15 धारा- 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
11- मु0अ0सं0-290/16 धारा-3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
12- मु0अ0सं0-424/16 धारा- 379/411/506 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
13- मु0अ0सं0-268/17 धारा- 110जी0 सीआरपीसी थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
14- मु0अ0सं0-373/17 धारा- 307/34 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
15- मु0अ0सं0-374/17 धारा- 3/5/8 गोवध नि0अधि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
16- मु0अ0सं0-04/18 धारा- 3/4गुण्डा एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
17- मु0अ0सं0-109/18 धारा-2/3 यू0पी0 गैंगे0एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
18- मु0अ0सं0-261/18 धारा-174ए भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
19- मु0अ0सं0-149/20 धारा- 8/20 एनडीपीएस थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
20- मु0अ0सं0-367/20 धार- 307 भा0द0वि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
21- मु0अ0सं0-368/20 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर