KDNEWS-जनपद की पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत की कार्यवाही,देखे रिपोर्ट

0 419

- Advertisement -

@जनपद सुलतानपुर
थाना-लम्भुआ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दरौन मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. मकदूम पुत्र हरिलाल नि0 ग्रामम शिवगढ( मुसहरा का पुरवा) थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर 2.नन्दलाल उर्फ नाटे पुत्र कल्लू नि0 शिवगढ( मुसहरा का पुरवा) थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को 02 किलो 300 ग्राम गाजा के साथ उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर मय का0 नीरज यादव, का0 उमेश यादव व का0 रजत यादव के द्वारा गिरफ्तार किया गया। तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 378/2020 व 379/2020 धारा 8/20 एनडीपी0एस एक्ट पंजीकृत कराया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 1.मु0अ0सं0 378/2020 में गिरफ्तार अभियुक्त मकदूम पुत्र हरिलाल नि0 शिवगढ ( मुसहरा का पुरवा) थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0 379/2020 में गिरफ्तार अभियुक्त नन्दलाल उर्फ नाटे पुत्र कल्लू नि0 शिवगढ ( मुसहरा का पुरवा) थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
    गिरफ्तारी का स्थान – कैथापुर मदाफरपुर मार्ग बहद ग्राम कैथापुर
    बरमदगी– अभियुक्त मकदूम के पास से 01 किलो 200 ग्राम गाजा झोले में बरामद होना
  2. अभियुक्त नन्दलाल उर्फ नाटे के पास से 01 किलो 100ग्राम गांजा बरामद होना
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    1.उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर
  3. का0 नीरज यादव
  4. का0 उमेश यादव
    4.का0 रजत यादव

- Advertisement -

थाना-करौंदीकला

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना- करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 72/ 20 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सुमिरन पुत्र स्व0 तुलसी नि0- विष्णु गोपालपुर थाना- करौंदीकला सुलतानपुर को 05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना-मोतिगरपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना- मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 216/ 20 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश पुत्र सिंधे नि0-अर्जुनपुर थाना- मोतिगरपुर सुलतानपुर को 05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना-कुडवार

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सुल्तानपुर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर धरपकड़ एवं अंकुश लगाए जाने हेतु ऑपरेशन अंकुश के दौरान एसआई श्री सत्राजित प्रसाद मय हमराह का0 विवेक कुमार चौधरी रंजन कुमार अभिषेक त्यागी व कौशर खान के साथ थाना अस्थानी के मुकदमा अपराध संख्या 355/20 धारा 379/411 आईपीसी में चोरी गई मोटरसाइकिल यूपी 44 ए.डी. 0951 बजाज बजाज प्लैटिना के साथ 1.लवकुश पांडे पुत्र गोपीनाथ पांडे निवासी घुप्पा पांडे का पुरवा मजरे सरैया पूरे बिसेन थाना कुड़वार 2.मो0 नावेद पुत्र अब्दुल कादिर निवासी खंडसा थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर सुल्तानपुर रवाना किया गया।

थाना-को0देहात

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-को0देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-320/20 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 से सम्बन्धित से अभियुक्त प्रिय प्रकाश सिंह उर्फ पियांशु सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह नि0 हरीरामपुर पखरौली थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर को 06 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना-कादीपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा से 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार मु0अ0सं0- 284/20 धारा 307/504/506/452/188/269 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त 1. प्रेमचंद 2. कृष्ण चंद पुत्रगण संत्री नि0गण- कादीपुर खुर्द थाना कादीपुर व मु0अ0सं0-286/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादीपुर में अभियुक्त कृष्ण चंद पुत्र संत्री निवासी कादीपुर खुर्द थाना कादीपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- गोसाईगंज से 03, थाना हलियापुर से 02, थाना लम्भुआ से 06, थाना बल्दीराय से 07, थाना धम्मौर से 04, थाना कूरेभार से 03, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना अखण्डनगर से 01, थाना करौंदीकला से 02, थाना चांदा से 04, थाना को0देहात से 02, थाना कुडवार से 12 कुल 49 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।