KDNEWS-खबरों में,चांदा में रेलवे ट्रैक पर युवक की मिली लाश व कच्चा मकान ढहा, एक की मौत,पिता पुत्री घायल
@सुलतानपुर -चांदा में रेलवे ट्रैक पर युवक की कटी हुई मिली लाश। अभी तक नहीं हुई शव की शिनाख्त। चांदा थाना क्षेत्र के रामलाल का पूरा गांव के पास का माऊ। मौके पर पुलिस, ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर शुरू हुई जांच पड़ताल। लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर हुई घटना।
पुलिस की मीडिया सेल ने जारी की बयान
मृतक नाम पता अज्ञात जिसका शव रेलवे पटरी के मध्य महारानी पच्छिमसके हाल्ट के पास थाना क्षेत्र चांदा अंतर्गत पाया गया है,जिसकी शिनाख्त नही हो सकी है, उसके झोले पर राजकुमार रेडीमेड लंभुआ लिखा है।
सुलतानपुर
रुक रुक कर हुई बारिश से कच्चा मकान ढहा। अधेड़ महिला की दबकर हुई मौत, पांच बताए जा रहे घायल। लंभुआ कोतवाली के तेरयें गांव से जुड़ा मामला। घायलों में पिता पुत्र व पुत्री जख्मी। छति का आकलन करने के लिए पहुंची राजस्व टीम। पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त घटना पर किया गया दुख व्यक्त व तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने का दिया निर्देश
दिनांक 11.07.2020 को ग्राम तेरये परगना चांदा तहसील लम्भुआ जनपद सुलतानपुर में प्रातः 05:00 बजे अतिवृष्टि के कारण आवासीय झोपड़ी की कच्ची दीवाल गिरने से मलवे के नीचे सोम्मारी पत्नी खेदूराम उम्र लगभग 50 वर्ष व 01 बकरी दबकर मृत्यु हो गयी तथा खेदूराम सुत छोटेलाल आयु लगभग 52 वर्ष व कु0 प्रतिभा पुत्री खेदूराम आयुलगभग 15 वर्ष आंशिक रूप से घायल हो गये जिनका इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।